Municipal service… The exam was held last year for 921 posts, the commission forgot to release the final answer key | नगरपालिका सेवा… 921 पदों के लिए पिछले वर्ष हुई थी परीक्षा, फाइनल आंसर-की देना भूला आयोग – Ranchi News


.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा पिछले साल 29 और 30 अक्टूबर को झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की मार्च 2024 में जारी किया गया। इस परीक्षा का रिजल्ट की बात तो दूर फाइनल आंसर-की जारी करना आयोग भूल गया। गुरुवार को राजभवन के समक्ष रिजल्ट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने उपरोक्त बातें कही।

कहा कि नगरपालिका सेवा में इस परीक्षा के माध्यम से 921 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिन पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी थी उसमें रिवेन्यू इंस्पेक्टर, सेनेटरी एवं फूड इंसपेक्टर, गार्डेन सुपरिटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, विधि सहायक, सेनेटरी सुपरवाइजर पद शामिल है। अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा के 9 माह बाद फाइनल आंसर-की जारी करने में आयोग विफल रहा है। फाइनल आंसर-की और परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही धरना समाप्त होगा। कहा कि परीक्षा के बाद रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बताते चलें कि 20 जून से 19 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे।

इन पदों पर होनी है नियुक्ति : नगरपालिका सेवा के अंतर्गत कुल 921 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें 12 गार्डेन अधीक्षक, 10 वेटरनरी ऑफिसर, 24 सेनेटरी और फूड इंस्पेक्टर, 645 सेनेटरी सुपरवाइजर, 184 राजस्व निरीक्षक और 46 विधि सहायक के पद शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *