Municipal Election ; Municipals Councils Nagar Panchayat Voting Booth | Punjab | पंजाब के 44 नगर कौंसिल में वोटिंग: बरनाला में 9 बजे तक 17.8% मतदान; मुल्लांपुर दाखा ​​​​​​​में अकाली दल-कांग्रेस नेता भिड़े – Punjab News


कपूरथला के बेगोवाल में पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग।

पंजाब में नगर निगम के साथ प्रदेश की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में अकाली दल और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। यहां 13 वार्डों पर वोटिंग चल रही है।

.

नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनाव का देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। आयोग की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5 नगर निगमों को छोड़ दें, तो 18.66 लाख के करीब मतदाता इन चुनाव व उप-चुनावों में मतदान करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *