Municipal council in action after incidents of arson | आगजनी की घटनाओं के बाद एक्शन में नगर परिषद: रिहायसी इलाकों में अवैध रूप से बने कमर्शियल गोदामों-बेसमेंटों का होगा सर्वे, कमेटी बनाई – Dausa News


दौसा शहर के रिहायसी इलाकों में अवैध रूप से बने गोदामों का सर्वे होगा।

दौसा शहर के रिहायसी इलाकों में अवैध रूप से बने कमर्शियल गोदामों में आगजनी की घटनाओं के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। इनके सर्वे के लिए नगर परिषद ने कमेटी का गठन किया है। आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि शहर में आगजनी की कई घटनाएं रिहायसी इलाकों

.

इनके सर्वे के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसमें सहायक नगर नियोजक नरेश कुमार बैंसला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी में तीन जेईएन दिनेश कुमार मीणा, बृजेश बिहारी शर्मा और बृजेश शर्मा शामिल हैं। तीनों जेईएन अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में बने गोदामों और बेसमेंटों का सर्वे करेंगे, साथ ही फायर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच की जाएगी। ऐसे में टीम की रिपोर्ट के बाद नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 19 दिसंबर को मंडी रोड स्थित एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। जिसे 5 दमकल व 20 टैंकर पानी डालकर बुझाया जा सका था। इससे पहले भी 1 दिसंबर 2018 को भी नया कटला स्थित एक तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई थी। जहां आग में झुलसने से एक बालिका की मौत हो गई थी और दुकानें इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उन्हें तोड़कर दोबारा निर्माण करना पड़ा था।

उस भयावह हादसे के 6 साल तक भी नगर परिषद प्रशासन में चुप्पी साधे रखी। इसी प्रकार 29 दिसंबर को सुंदरदास मार्ग स्थित एक दुकान की पहली मंजिल पर बने गोदाम में भी आग लग गई थी। ऐसे में 2018 के बाद आगजनी की कई घटनाएं होने के बावजूद नगर परिषद के जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे और कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में अब उम्मीद है कि सर्वे के बाद कार्रवाई होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *