कोचिंग संचालक के खिलाफ नगर निगम गुरुवार से वसूली अभियान शुरु करने जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में चलाये जाने वाले इस अभियान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नगर में चल रहे कोचिंग सेंटर शहर भर में पोस्टर, पंफलेट और बैन
.

सहायक नगर आयुक्त के अनुसार ऐसे कोचिंग संचालकों क लिस्ट सर्वे कराकर तैयार करने के साथ ही इनको विज्ञापन शुल्क जमा कराने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किये जा चुके हैं। इसके बावजूद ये लोग नगर निगम को शुल्क जमा नहीं करा रहे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर इनके खिलाफ गुरुवार से अभियान चलाकर कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। शुल्क जमा न कराये जाने पर इनके खिलाफ खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गृहकर जमा न करने पर होगी कार्रवाई
इधर, गृहकर जमा न करने वालों पर भी नगर निगम कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जिन गृहकर बकायेदारों ने आंशिक टैक्स जमा कराया है, उनसे वसूली के लिए 10 जनवरी के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। इन बकायेदारों को नोटिस भी जारी किये जा चुके हैं। नियत तिथि के उपरांत बकाया वसूली के लिए खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।