MUNGER NEWS, BIHAR NEWS, CRIME NEWS, MURDER NEWS, BJP leader Fantush Kumar murder case revealed | भाजपा नेता फंटूश कुमार हत्याकांड का खुलासा: कमीशन में 10 लाख नहीं देने पर कराया मर्डर, कॉल डिटेल्स के आधार पर हुई गिरफ्तारी – Munger News


गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश मिश्रा।‎

1 सितंबर को हुए भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ‎‎फंटूश कुमार उर्फ बंटी सिंह‎ हत्याकांड में जमीन की दलाली ‎करने वाले मुंगेर के खेमका निवासी ‎‎मुकेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार ‎‎किया है। अनुमंडल पुलिस ‎पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने‎ इसका खुलासा करते

.

कॉल डिटेल्स, गहन‎ पूछताछ के बाद पुलिस इस निष्कर्ष‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ पर पहुंची है। जांच के क्रम में यह‎ बात सामने आई है कि मीरा देवी‎ नाम की महिला जो पहले‎ वासुदेवपुर थाना अंतर्गत आईटीसी‎ मुंगेर के पास रहती थी, कुछ ‎दिन पहले तारापुर आकर फंटुश के‎ कहने पर तारापुर में जमीन खरीदी ‎थी।

महिला अपने मुंगेर के भूखंड को‎बेचने के लिए खेमका बस्ती के ‎कुछ लोगों से बात चला रही थी।‎ उक्त भूखंड को बेचने के क्रम में ‎जमीन की दलाली की रकम‎ तथा कथित मुंगेर के मुकेश मिश्रा‎ नाम के व्यक्ति से डीलिंग की गई ‎थी । इस डीलिंग में फंटुश उर्फ बंटी‎ रोड़ा बन रहे थे और अपना‎ कमीशन दस लाख रुपए मांग ‎रहे थे।

जमीन के कमीशन को लेकर हुआ विवाद

इन्हीं बातों की पंचायती के ‎लिए 31 अगस्त को वह लोग‎ तारापुर स्थित घटना स्थल वाले‎ जगह पर फंटुश से मिलने आए।‎ जहां हुए बहस में उन लोगों के‎बीच में देख लेने की भी बात हुई। ‎फंटुश ने कहा कि जो रकम मुझे‎ मिलनी चाहिए, अगर नहीं मिला तो‎ बिक्री नामा को रद्द समझें । जिसके ‎कारण ही फंटुश की हत्या भाड़े के‎ अपराधियों से कर देने की बात‎ जांच में सामने आई ‎है।

परिस्थिति जन्य साक्ष्य और ‎कॉल डिटेल्स में खेमका निवासी ‎मुकेश मिश्रा की गिरफ्तारी की गई‎ है। मुकेश मिश्रा किसी प्रकार का‎ रजिस्टर्ड ब्रोकर नहीं है। अन्य‎ तथ्यों पर अनुसंधान जारी है।‎ मुकेश मिश्र को न्यायिक हिरासत‎ में भेज दिया गया है।‎

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *