मुंगेर के असरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के चौर गांव स्थित दो अलग-अलग घरों से तीन कट्टा और दो कारतूस बरामद कियाहै। मौके से दो युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मो हसीब के लिखित आवेदन पर थ
.
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि चौर गांव में एक युवक अवैध हथियार के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई राजेश पासवान एवं एसआई राहुल कुमार ने सदलबल चौर गांव पहुंचकर वासुदेव बिंद के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान उसके घर से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मौके पर वासुदेव बिंद के बेटे विशाल कुमार(19) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में विशाल कुमार की निशानदेही पर किशोरी बिंद के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया और मौके पर मौजूद उसके बेटे अभिषेक कुमार(15) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाशों के पास से बरामद हथियार।
गिरफ्तार युवक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद हथियार एवं गिरफ्तार युवक के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। हालांकि गिरफ्तार युवक का पहले से किसी तरह का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।