मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने मंगलवार को धान उठाव के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समितिवार धान उठाव के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और धान उठाव की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
.
उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत धान का उठाव सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समितियों की तरफ से समय पर धान उठाव न करने और लापरवाही बरतने के कारण शासन को क्षति हो रही है। कलेक्टर ने समितियों को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर राहुल देव के नेतृत्व में धान उठाव के संबंध में लगातार बैठकें ली जा रही है। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश श्रीवास ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 55 लाख 86 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई थी, जिसका निराकरण अभी जारी है और लगभग 55 लाख क्विंटल से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है।
शत-प्रतिशत धान उठाव के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय द्वारा लगातार बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शेष धान के शीघ्र उठाव के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।