Mumbai Student Attack; Raj Thackeray | Marathi Hindi Controversy | दोस्त वॉट्सएप ग्रुप पर बोला- मराठी में बात करो: साथियों ने अगले दिन हॉकी स्टिक से पीटा; MNS कार्यकर्ता भड़के

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मारपीट में स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हुआ है। (AI जनरेटेड इमेज) - Dainik Bhaskar

मारपीट में स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हुआ है। (AI जनरेटेड इमेज)

नवी मुंबई में एक छात्र के मराठी में बात करने के लिए कहने पर साथियों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि सभी एक कॉलेज वाट्स एप ग्रुप का हिस्सा थे। उनमें से कुछ 21 जुलाई को हिंदी में मैसेज लिख रहे थे। तभी एक छात्र ने मराठी में लिखा, ‘मराठी में बात करो नहीं तो राज ठाकरे आ जाएंगे।’

इसके बाद वाट्स एप ग्रुप में बहस होने लगी। अगले दिन सुबह करीब 10:30 बजे फैजान नाइक समेत चार छात्रों ने वाशी में कॉलेज के बाहर उस छात्र पर हमला कर दिया, जिसने मराठी में बोलने के लिए कहा था। नाइक ने छात्र के सिर पर हॉकी स्टिक से भी वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद MNS ने हमलावर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। MNS प्रवक्ता गजानन काले ने कहा कि हम पीड़ित छात्र और उसके परिवार से मिले हैं। दोषियों को सजा मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। यह घटना चेतावनी है कि महाराष्ट्र में बढ़ता भाषाई विभाजन खतरनाक है।

मारपीट से जुड़ी 4 घटनाएं, जिसमें MNS कार्यकर्ता शामिल थे…

16 जुलाई: मुंबई में दुकानदार को पीटा; इलाके में घुमाया, माफी मंगवाई

वीडियो में MNS कार्यकर्ता दुकानदार को धमकाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में MNS कार्यकर्ता दुकानदार को धमकाते नजर आ रहे हैं।

MNS कार्यकर्ताओं ने 16 जुलाई को मुंबई में एक दुकानदार के साथ मारपीट की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने सोशल मीडिया पर मराठी लोगों के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

कार्यकर्ता विक्रोली इलाके स्थित दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से गाली-गलौच की। दुकानदार को धमकाकर माफी मंगवाई और पकड़कर पूरे इलाके में घुमाया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दुकानदार हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है।

9 जुलाई: हिंदी भाषी ऑटो ड्राइवर से माफी मंगवाई

ड्राइवर से माफी मंगवाने के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाया।

ड्राइवर से माफी मंगवाने के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाया।

ठाणे जिले में हिंदी भाषी ऑटो ड्राइवर का एक मराठी पैसेंजर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई।

इस विवाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने दखल दिया। भिवंडी नगर अध्यक्ष मनोज गुलवी ने 9 जुलाई को ड्राइवर को माफी मांगने पर मजबूर किया।

गुलवी ने धमकी दी कि आगे अगर किसी किसी मराठी युवक को छूने की कोशिश की, तो देख लेना हाथ कहां जाएगा।

5 जुलाई: इन्वेस्टर केडिया के वर्ली ऑफिस में तोड़फोड़

5 जुलाई को मशहूर इन्वेस्टर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।

5 जुलाई को मशहूर इन्वेस्टर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।

MNS कार्यकर्ताओं ने 5 जुलाई को शेयर बाजार इन्वेस्टर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया था। हमला उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली के कुछ घंटे पहले हुआ था। हमला केडिया की 3 जुलाई X पोस्ट को लेकर हुआ था। उन्होंने MNS चीफ राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा था-

QuoteImage

मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मैं मराठी ठीक से नहीं जानता और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोगों को मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करने की परमिशन नहीं दी जाती, मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं मराठी नहीं सीखूंगा। क्या करना है बोल?

QuoteImage

5 जुलाई की घटना के बाद सुशील केडिया ने X पर पोस्ट करके राज ठाकरे से माफी मांगी थी।

30 जून: गुजराती दुकानदार से मारपीट

वायरल वीडियो में MNS कार्यकर्ता गुजराती दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखे थे।

वायरल वीडियो में MNS कार्यकर्ता गुजराती दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखे थे।

ठाणे में ही MNS कार्यकर्ताओं ने गुजराती दुकानदार से मारपीट की थी। बहस दुकानदार के मराठी न बोलने पर हुई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो 30 जून का था। कार्यकर्ता ने दुकानदार से कहा कि तुमने मुझसे पूछा कि मराठी क्यों बोलनी चाहिए? जब तुम्हें परेशानी थी, तब तुम MNS ऑफिस आए थे।

दुकानदार ने जवाब में कहा कि उसे नहीं पता था कि मराठी बोलना अब जरूरी हो गया है। इस पर एक कार्यकर्ता गाली देते हुए दुकानदार को धमकाता है कि उसे इस इलाके में कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। बहस के दौरान दुकानदार से मारपीट की गई थी।

जब दुकानदार पूछता है कि उसे मराठी सीखनी पड़ेगी, तो एक कार्यकर्ता कहता है, ‘हां, ऐसा कहो। लेकिन ये क्यों पूछ रहे हो कि मराठी क्यों सीखनी चाहिए? ये महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कौन-सी भाषा बोली जाती है?’

दुकानदार कहता है- ‘सभी भाषाएं’, तो एक कार्यकर्ता उसे थप्पड़ मार देता है। फिर कार्यकर्ता दुकानदार को दो बार थप्पड़ मारता है। दुकानदार कुछ समझाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे चार बार और थप्पड़ मारे जाते हैं।

—————————————————-

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

उद्धव और राज ठाकरे ने कहा- हिंदी थोपना बर्दाश्त नहीं; अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी, तो गुंडे हैं

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने ‘मराठी एकता’ पर शनिवार को मुंबई के वर्ली सभागार में रैली की। दोनों ने 48 मिनट तक हिंदी-मराठी भाषा विवाद, मुंबई-महाराष्ट्र, भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि तीन भाषा का फॉर्मूला केंद्र से आया। हिंदी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए। अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

मुंबई में शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा, खाने की खराब क्वालिटी को लेकर नाराज थे

शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कैंटीन कर्मचारी को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो 8 जुलाई की रात मुंबई के आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस का है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *