Mumbai Siddhivinayak Mandir Laddu Rats Video Controversy | Tirupati Balaji | दावा- सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहों के बच्चे मिले: स्टॉक में रखे लड्‌डू कुतरे हुए थे; मंदिर प्रशासन ने जांच शुरू की

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Siddhivinayak Mandir Laddu Rats Video Controversy | Tirupati Balaji

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विवाद बढ़ने के बाद मंदिर प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसमें वह अपना पक्ष रखेगा। - Dainik Bhaskar

विवाद बढ़ने के बाद मंदिर प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसमें वह अपना पक्ष रखेगा।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेटों पर चूहों के बच्चों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रसाद रखने वाला कैरेट कुतरा हुआ दिखाई दे रहा है। कैरेट के एक कोने में चूहे के बच्चे हैं। इसके बाद से ही तिरुपति लड्‌डू विवाद की तरह ही सिद्धिविनायक के प्रसाद की शुद्धता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सर्वणकर ने कहा कि वीडियो में दिखाई गई जगह मंदिर परिसर का हिस्सा नहीं है। ये हमारी इमेज खराब करने की कोशिश है। मंदिर ट्रस्ट इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।

सिद्धिविनायक मंदिर का लड्‌डू विभाग जहां प्रसाद बनाकर पैक किया जाता है।

सिद्धिविनायक मंदिर का लड्‌डू विभाग जहां प्रसाद बनाकर पैक किया जाता है।

मंदिर ट्रस्ट बोला – गंदगी का संभावना ही नहीं सरवणकर ने कहा, “ऐसी अस्वच्छ स्थितियों की कोई संभावना नहीं है। जब तिरुपति मंदिर का प्रसादम विवाद शुरू हुआ है, तब हमारे परिसर का भी निरीक्षण किया गया। वहां सभी सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। हम प्रसाद अनुभाग में स्वच्छता का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं।”

अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रसाद के लिए हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करता है, जिसमें प्रीमियम घी भी शामिल है। पानी से लेकर कच्चे माल तक हर चीज लैब में टेस्ट की जाती है। 3 सरकारी अधिकारी सख्त मानकों को बनाए रखने के लिए निगरानी करते हैं।

रोजाना बनते हैं 50 हजार लड्‌डू मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धिविनायक मंदिर में हर रोज 50 हजार लड्डू बनाए जाते हैं। त्योहार के समय इन लड्डूओं की मांग और बढ़ जाती है। प्रसाद के लिए 50-50 ग्राम के दो लड्डू पैकेट में होते हैं। इसके अलावा फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट भी लड्डू में इस्तेमाल होने वाली चीजों को सर्टिफाइड करता है।

ये खबर भी पढ़ें…

अब तिरुपति के लड्‌डू में तंबाकू मिलने पर विवाद, महिला श्रद्धालु ने वीडियो शेयर किया

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलने का विवाद अभी जारी है। इस बीच तेलंगाना के खम्मम की एक महिला प्रसादम को लेकर आरोप लगाया है कि उसे लड्‌डू के अंदर कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े मिले हैं।

वीडियो इंडिया टुडे, ABP नाडु समेत कुछ साेशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *