Mumbai Hospital Carries Out Delivery Using Phone Torch, Mother And Baby Die | मुंबई के अस्पताल में फोन की टॉर्च जलाकर डिलीवरी: मां-बच्चे की मौत; परिवार का आरोप- लाइट जाने पर 3 घंटे तक जनरेटर नहीं चलाया

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Hospital Carries Out Delivery Using Phone Torch, Mother And Baby Die

मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ये तस्वीर ऑपरेशन थिएटर की है। लाइट न रहने पर फोन की टॉर्च जलाकर ऑपरेशन किया गया। - Dainik Bhaskar

ये तस्वीर ऑपरेशन थिएटर की है। लाइट न रहने पर फोन की टॉर्च जलाकर ऑपरेशन किया गया।

मुंबई के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबाइल फोन का टॉर्च जलाकर महिला की सिजेरियन डिलीवरी की, जिसमें मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई। घटना सुषमा स्वराज मैटरनिटी होम में हुई, जिसे देश की सबसे अमीर नगरपालिक बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चलाती है। महिला का परिवार बीते कई दिनों से अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। अब जाकर BMC ने इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

महिला का नाम सहीदुन (26) और उसके पति का नाम खुसरुद्दीन अंसारी है। पति विकलांग है, उसका एक पैर नहीं है। दोनों की शादी को 11 महीने हुए थे। उनके परिवार ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि सोमवार को अस्पताल की लाइट चली जाने के बाद तीन घंटे तक जनरेटर नहीं चलाया गया था। परिवार ने ये भी कहा कि सहीदुन और बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों ने अंधेरे में ही एक और डिलीवरी कराई थी।

परिवार का आरोप- लाइट जाने पर जनरेटर नहीं चलाया गया
अंसारी का मां ने बताया कि मेरी बहू एकदम स्वस्थ थी और प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी सभी रिपोर्ट्स सही थीं। हम उसे 29 अप्रैल को सुबह सात बजे डिलीवरी के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे पूरे दिन एडमिट रखा। 8 बजे हमें बताया गया कि सब ठीक है। डॉक्टरों ने कहा कि डिलीवरी नॉर्मल होगी। लेकिन, जब मैं उससे मिलने गई तो देखा कि वह खून से सनी हुई थी।

डॉक्टरों ने उसके पेट में चीरा लगा था और इसके बाद वे हम लोगों का साइन लेने आए। डॉक्टरों ने कहा कि सहीदुन को दौरा पड़ा था और C सेक्शन करना जरूरी था। तभी लाइट चली गई, लेकिन डॉक्टरों ने हमें दूसरे अस्पताल नहीं भेजा। वे हमें ऑपरेशन थिएटर ले गए और फोन की टॉर्च लाइट की मदद से डिलीवरी की। डिलीवरी में बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने हमसे कहा कि मां बच जाएगी और हमें सायन अस्पताल जाने को कहा। लेकिन तब तक सहीदुल की मौत हो गई थी। उसके लिए ऑक्सीजन तक नहीं था।

परिवार का आरोप है कि हमें ऑपरेशन थिएटर ले गए और फोन की टॉर्च लाइट की मदद से डिलीवरी की।

परिवार का आरोप है कि हमें ऑपरेशन थिएटर ले गए और फोन की टॉर्च लाइट की मदद से डिलीवरी की।

पति बोला- डॉक्टरों को सजा मिले और अस्पताल बंद हो
महिला के पति ने कहा कि डॉक्टरों को सजा मिलनी चाहिए। जैसे मैं दर्द में हूं वैसे ही डॉक्टरों और स्टाफ को सजा मिलनी चाहिए। अस्पताल बंद हाे जाना चाहिए। अंसारी ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। मेरी कमाई बहुत कम है और मैं विकलांग भी हूं। मेरी शादी बहुत मुश्किल से हुई थी और अब मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।

परिवार ने कुछ फोटोज और वीडियो भी दिखाए जिसमें उसी ऑपरेशन थिएटर में सेलफोन टॉर्च की मदद से दूसरी डिलीवरी की जा रही थी।

भाजपा की पूर्व BMC पार्षद जागृति पाटिल ने कहा कि उन्होंने मुंबई नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से उम्मीदवार मिहिर कोटेचा से मुलाकात की है। ये अस्पताल इसी विधानसभा सीट के तहत आता है। BMC ने इन्क्वायरी करने का आदेश दिया है। पाटिल ने बताया कि अस्पताल की हालत खराब है। अस्पताल को लेकर ऐसी शिकायतें पहले भी मिली हैं। कठोर कार्रवाई की जाने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें …

शामली में टॉर्च की रोशनी में इलाज हुआ, मारपीट और हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

यूपी के शामली जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने वाला वीडियो सामने आया है। जहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में घायल लोगों का इलाज करते नजर आए। पुलिस भी टॉर्च जलाकर पीड़ितों से पूछताछ करती नजर आई। मामला कांधला के सरकारी अस्पताल का है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *