मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यश गावड़े नाम के स्टार्टअप फाउंडर ने बताया कि यह वाकया तब हुआ जब निखिल कामत मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट में अचानक पहुंचे।
मुंबई के एक यंग बिजनेसमैन की मुलाकात अचानक जिरोधा के को-फाउंडर और पॉपुलर बिलेनियर निखिल कामत से हुई। यश गावड़े नाम के स्टार्टअप फाउंडर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में इस इंसिडेंट को शेयर किया है। ये घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यश गावड़े ने बताया कि यह वाकया तब हुआ जब निखिल कामत मुंबई के एक रेस्टोरेन्ट में अचानक पहुंचे। गावड़े ने निखिल को कागज पर हाथ से लिखा नोट दिया, जिसमें उनके स्टार्टअप की जानकारी थी। यश गावड़े ने नोट में निखिल की टीम के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की।
मुंबई के कैफे में हुई मुलाकात
यह कहानी 26 अगस्त 2025 की है, जब यश गावड़े अपने दोस्त और वेंचर कैपिटलिस्ट आकाश सूद के साथ मुंबई के चर्चित सबको कैफे में मिलने गए थे। दोनों पहले नीचे की मंजिल पर बैठे, लेकिन बाद में आकाश ने सुझाव दिया कि ऊपर की मंजिल पर ज्यादा आरामदायक जगह है।
यश बताते हैं, हम ऊपर गए और वहां बैठकर पिचिंग और स्टोरीटेलिंग जैसे टॉपिक्स पर बातचीत शुरू हुई। आकाश मुझे बता रहे थे कि वीसी कैसे सोचते हैं और आइडिया को कैसे पेश करना चाहिए। इसी बीच, यश की नजर एक प्राइवेट रूम में गई, जहां निखिल कामत एक ग्रुप के साथ बैठे थे।

यश कहते हैं, हम दोनों हैरान हो गए। आकाश ने तुरंत पूछा कि क्या मेरे पास कोई बिजनेस मटेरियल है। लेकिन मेरे पास बिजनेस कार्ड तक नहीं था। फिर आकाश ने सलाह दी, अभी करो, हर मौके को भुनाना चाहिए। यश ने अपनी डायरी से एक पन्ना फाड़ा और जल्दी-जल्दी एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने स्टार्टअप बीहुक्ड के बारे में बताया, जो वीडियो एआई स्पेस में काम करता है।
वेटर की मदद से भेजा नोट
यश ने नोट को मोड़ा और कैफे स्टाफ से अनुरोध किया कि उसे निखिल तक पहुंचा दें। वह कहते हैं, मैं उनकी ग्रुप मीटिंग में दखलअंदाजी नहीं करना चाहता था, इसलिए वेटर से मदद मांगी। स्टाफ बहुत सहयोगी था और नोट निखिल तक पहुंचा दिया।
नोट में यश ने लिखा, हाय निखिल, मैं आपका बड़ा फैन हूं और आपके द्वारा बनाई गई चीजों का बहुत सम्मान करता हूं। मैं यश गावड़े हूं, वीडियो एआई स्पेस में एक शुरुआती स्टार्टअप फाउंडर। मैंने एक एआई एजेंट बनाया है जो सोशल मीडिया के लिए वीडियो तैयार करता है। माफी चाहता हूं अगर यह समय सही नहीं है, लेकिन मैंने मौका लेने की कोशिश की। आपसे या आपकी टीम से जुड़ना चाहूंगा।
निखिल ने नोट पढ़कर तुरंत प्रतिक्रिया दी
नोट मिलने के बाद निखिल ने उसे ध्यान से पढ़ा। यश बताते हैं, उन्होंने नोट पढ़ा, ऊपर देखा, मुस्कुराए और मुझे हाथ हिलाकर हाय बोला। वह दो सेकेंड का पल मेरे पूरे दिन को खास बना गया। यश ने सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर करते हुए लिखा, चांस लो, पता नहीं कौन सा मौका काम कर जाए।