Mumbai Building Video; Girl Dies After Falling From 12th Floor | मुंबई में 12वीं मंजिल से गिरी 4 साल की बच्ची: मां ने शू रैक पर बैठाया था, खिड़की पर बैठने की कोशिश में बैलेंस बिगड़ा

मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बच्ची के गिरने की पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई। - Dainik Bhaskar

बच्ची के गिरने की पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई।

मुंबई में हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई, जब बच्ची को उसकी मां ने जूतों की अलमारी के ऊपर बैठाया, लेकिन वह खिड़की पर बैठने लगी। मासूम का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई।

यह घटना मुंबई के नायगांव में बनी नवकार सिटी की है। बच्ची के साथ हुए हादसे का पूरा वीडियो वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

हादसे के वीडियो में दिखा- बच्ची खुद से चढ़कर खिड़की पर बैठने लगी

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हादसे से पहले महिला पहले बेटी को शू रैक पर बिठा देती है। फिर अपनी चप्पल पहनने के लिए झुकती है। इसी बीच, अन्विका खिड़की की चौखट पर बैठने की कोशिश करती है, लेकिन किनारे पर संतुलन बनाने से पहले ही गिर जाती है।

अन्विका की मां मदद के लिए चिल्लाती रही। पड़ोसी बाहर निकलकर बच्ची को उठाने दौड़े। अन्विका को वसई पश्चिम के सर डीएम पेटिट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

अहमदाबाद में 10वीं की छात्रा के सुसाइड का VIDEO: क्लास से चाबी का छल्ला घुमाते हुए निकली, चौथी मंजिल की लॉबी से छलांग लगाई

अहमदाबाद शहर के प्राइवेट स्कूल में 10वीं की एक छात्रा ​​​​​के सुसाइड का एक दिन बाद शुक्रवार को VIDEO सामने आया। छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसके पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। छात्रा ने इलाज के दौरान गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। हालांकि, स्टूडेंट के सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। स्टूडेंट के स्कूल बैग या घर से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *