Mumbai BKC; Tesla Supercharging Station | Bandra-Kurla Complex | टेस्ला ने देश का पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन शुरू किया: मुंबई के BKC में मिलेगी सुविधा, 14 मिनट की चार्जिंग में 300 किलोमीटर की रेंज


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली सुपर चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दी है। ये स्टेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुला है। इस स्टेशन में 4 V4 सुपरचार्जर (DC फास्ट चार्जर) और 4 डेस्टिनेशन चार्जर (AC चार्जर) हैं।

सुपर चार्जर 250 kW की रफ्तार से चार्ज करते हैं, ये सिर्फ 14 मिनट की चार्जिंग में लगभग 300 किलोमीटर की रेंज देगा। सुपर चार्जर की कीमत 24 रुपए प्रति kWh और डेस्टिनेशन चार्जर की कीमत 14 रुपए प्रति kWh है। टेस्ला कार के मालिक टेस्ला के ऐप के जरिए चार्जर खाली है कि नहीं ये चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चार्जिंग की प्रोग्रेस देख सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं।

टेस्ला का भारत में अभी 8 सुपर चार्जिंग स्टेशन खोलने का प्लान ये स्टेशन उन 8 सुपर चार्जिंग साइट्स में से पहला है, जिन्हें टेस्ला ने मुंबई में लॉन्च के दौरान अनाउंस किया था। ये 8 सुपर चार्जिंग दिल्ली और मुंबई में खोले जाएंगे। कंपनी का प्लान है कि पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी ऐसे स्टेशन खोले जाएंगे, ताकि पूरे देश में EV यूजर्स को आसानी हो।

जुलाई में भारत में लॉन्च हुआ था टेस्ला का Y मॉडल टेस्ला ने पिछले महीने मुंबई में अपना पहला शोरूम (एक्सपीरियंस सेंटर) खोला था और मॉडल Y SUV लॉन्च की थी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *