Mumbai beat Gujarat by 5 wickets in WPL Natlie Sciver Brunt | WPL में मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया: सिवर-ब्रंट की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए; हेली मैथ्यूज को 3 विकेट

वडोदरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नैटली सिवर ब्रंट ने मुंबई के लिए 2 विकेट लेने के बाद 57 रन भी बनाए। - Dainik Bhaskar

नैटली सिवर ब्रंट ने मुंबई के लिए 2 विकेट लेने के बाद 57 रन भी बनाए।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई की सीजन में पहली जीत है, वहीं गुजरात की 3 मैचों में दूसरी हार। मंगलवार को वडोदरा में गुजरात 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 16.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट लेने के बाद फिफ्टी भी लगाई। हेली मैथ्यूज ने 3 और अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए। गुजरात से काशवी गौतम ने 20 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी लिए। हरलीन देओल ने 32 रन की पारी खेली।

गुजरात 120 रन बनाकर ऑलआउट कोटाम्बी स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने पावरप्ले में 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। हरलीन देओल ने 32 और काशवी गौतम ने 20 रन बनाकर स्कोर किसी तरह 120 रन तक पहुंचा दिया। मुंबई से अमनजोत कौर और शबनिम इस्माइल को भी 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुईं।

अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए।

अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए।

मुंबई की मजबूत शुरुआत 121 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत मजबूत रही। टीम ने पावरप्ले में 1 ही विकेट गंवाया। हेली मैथ्यूज 17, यस्तिका भाटिया 8 और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं। अमीलिया केर ने टीम को संभाला, लेकिन वे 19 रन बनाकर आउट हो गईं।

नैटली सिवर ब्रंट ने 33 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वे 57 रन बनाकर आउट हुईं। आखिर में सजीवन साजना ने 9 और जी कमलिनी ने 4 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात से प्रिया मिश्रा ने 2 और तनुजा कंवर ने 1 विकेट लिया।

नैटली सिवर ब्रंट (बाएं) ने 11 चौके लगाकर 57 रन बनाए।

नैटली सिवर ब्रंट (बाएं) ने 11 चौके लगाकर 57 रन बनाए।

पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंची MI गुजरात को WPL इतिहास में लगातार पांचवां मैच हराकर मुंबई ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर जगह बना ली। टीम को पहले मुकाबले में दिल्ली ने हराया था। RCB 2 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं गुजरात 3 में से 2 मैच हारकर 2 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली चौथे और यूपी पांचवें नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *