मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में मंचासिन अतिथि।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-डूंगरपुर की ओर से बांसवाड़ा के पृथ्वी क्लब सभागार में विकसित भारत -2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ।
.
इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत दल माही लोक कला मंडल बांसवाड़ा के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इससे पहले मुख्य अतिथि कलक्टर एडीएम अभिषेक गोयल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभांरभ किया। अध्यक्षता बांसवाड़ा के प्रधान बलवीर सिंह रावत ने की। ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वरलाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में अत्याधुनिक तकनीकों मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्वीज, कैरीकेचर फोटो, रिंग लाइट फोटो, सेल्फी बूथ आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक तरीके से विभिन्न योजानाओं की जानकारी देकर भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराए जा रहे हैं। यहां हर जोन में एलईडी टीवी लगा है, जिस पर उस विषय या योजना से संबंधित फिल्म प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के दौरान आयोजित तकनीकी सत्रों मे स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के बारे में नगर परिषद आयुक्त मोहम्म्द सुहैल शेख, महिला अधिकारिता एवं महिला सशक्तिकरण के बारे मे सहायक निदेशक हेमेंद्र बारहठ ने तथा सीडीपीओ बांसवाड़ा नेहा जोशी ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की जानकारी दी। प्रदर्शनी के पहले दिन अंकुर सीनियर सेकंडरी स्कूल सहित शहर के 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, महिला कार्यकर्ताओं, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं विभागीय अधिकारियों-कार्मिकों ने भाग लिया। प्रदर्शनी से संबंधित प्रश्रोत्तरी के दौरान विद्यार्थियों का मनोबल बढऩे के लिए प्रशासन द्वारा कैप एवं पेन देकर सम्मानित किया।