Muktsar Sahib Maghi Mela holiday announcement update। New Year calendar release | 14 जनवरी को मुक्तसर साहिब में छुट्‌टी घोषित: मेला माघी के चलते लिया फैसला, सीएम मान ने कैलेंडर किया रिलीज – Punjab News


पंजाब के सीएम भगवंत मान नए साल का कैलेंडर रिलीज करते हुए। साथ में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी केआईपी सिंह और डीजीपी गौरव यादव।

पंजाब सरकार ने मेला माघी के उपलक्ष में 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब जिले में छुट्‌टी का ऐलान किया है। इस दौरान जिले के सारे सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। पंजाब सरकार की तरफ से इस बारे

.

दूसरी तरफ से सीएम भगवंत मान ने बुधवार को अपनी रिहायश पर साल 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर और डायरी का डिज़ाइन सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसे कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी पंजाब द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव, तथा सचिव सूचना एवं लोक संपर्क मालविंदर सिंह जगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *