Muktsar Protest placing dead body outside liquor shop | मुक्तसर में शराब के ठेके बाहर शव रखकर प्रदर्शन: संदिग्ध परिस्थिति में राजमिस्त्री की मौत, लगाया धरना, ठेका कर्मचारी को ले गई पुलिस – Malot News

शराब के ठेके बाहर शव रखकर प्रदर्शन करते लोग।

पंजाब के जिला मुक्तसर के मलोट में शुक्रवार को ठेके के नजदीक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर मृतक के परिवारिक सदस्यों व स्थानीय लोगों ने ठेके बाहर शव रखकर धरना दिया।

.

प्रशासन व शराब ठेकेदार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब का ठेका बंद करवाकर ठेके के करिंदे को अपने साथ ले गई।

आपको बता दें कि आज शराब क ठेके के पास राज मिस्त्री की अधिक शराब पीने के कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगों मुंशी राम पतंगा, मोती राम पार्षद, दविदर सिंह बराड़, हरदीप सिंह बराड़, सर्दूल सिंह, संजीव कुमार, दलवीर सिंह, सुखी कौर मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष जून माह में शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए डीसी मुक्तसर व हलका विधायक डॉ. बलजीत कौर को मांग पत्र दिया था।

शराब के ठेके बाहर जमा स्थानीय लोग और पुलिस।

शराब के ठेके बाहर जमा स्थानीय लोग और पुलिस।

महिलाओं का गुजरना मुश्किल

शराब ठेकेदार द्वारा भी उन्हें 31 मार्च के बाद ठेका किसी अन्य जगह पर तब्दील करने का विश्वास दिलाया था, परंतु 31 मार्च के बाद भी शराब का ठेका वहीं चलाया जा रहा है, जिस कारण स्थानीय महिलाओं का बाजार आने जाने व स्कूली बच्चों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

शराब के नशे में धुत व्यक्ति कई तरह के गंदे शब्दों का उपयोग करके लोगों को परेशान करते हैं। लोगों ने बताया कि यहां इतनी गुंडागर्दी बढ गई कि गत दिवस एक लड़के को बेरहमी से मारपीट की गई व उसकी टांगें आदि तोड़ दी वह अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है और आज इसी शराब के ठेके के सामने उसारी राज मिस्त्री दर्शन सिंह की शराब पीने कारण मौत हो गई।

शराब के ठेके बाहर रखा गया शव।

शराब के ठेके बाहर रखा गया शव।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *