Muktsar 3 AZNA card thieves arrested | मुक्तसर में पकड़े गए 3 AZNA कार्ड चोर: मोबाइल टॉवरों को बनाते थे निशाना, 90 हजार की नकदी भी बरामद – Malot News


मुक्तसर पुलिस द्वारा पकडे़ गए चोर।

पंजाब के जिला मुक्तसर की पुलिस ने 2 AZNA (मोबाइल टॉवर में प्रयुक्त होने) कार्ड और 90 हजार रुपए बरामद करते हुए तीन लोगों का गिरफ्तार किया है।

.

इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में मलकीत सिंह सुपरवाइजर बी 4 एस कंपनी निवासी गिद्दडबाहा ने बताया कि उसकी ड्यूटी बतौर सुपरवाइजर मुक्तसर में लगे इंदर टॉवर कंपनी के टॉवर की निगरानी पर लगी है। वह गत दिवस वह गाड़ी में सवार होकर ड्राइवर सतनाम सिंह निवासी तपा खेड़ा और अमरजीत सिंह निवासी पटेल नगर मलोट के साथ भ्रमण कर रहे थे।

जब वह गांव तामकोट में लगे टॉवर पर पहुंचे तो टॉवर के नीचे तीन अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए जिनके हाथों में हमारी कंपनी के मोबाइल टावर के AZNA कार्ड ऐयरटेल कंपनी के पकड़े हुए थे, जिस पर तीनों आरोपियों को समेत गाड़ी समेत पकड़कर उनके द्वारा चोरी किए हुए 2 AZNA कार्ड के लाकर पुलिस के हवाले किया। आरोपी गगनदीप सिंह और अकाशदीप सिंह निवासी गांव महिता जिला बठिंडा तथा अवतार सिंह निवासी गहरी बुट्टर जिला बठिंडा के विरूद्ध मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पास से 2 AZNA कार्ड व 90 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *