Mukesh Ambani’s Reliance may face CBI investigation | मुकेश अंबानी की रिलायंस पर CBI जांच हो सकती है: पतंजलि के ‘धोखा’ वाले च्यवनप्राश एड पर रोक; सोना ₹1,688 बढ़कर ₹1.24 लाख हुआ

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिलायंस इंडस्ट्रीजसे जुड़ी रही। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के वेल्स से 1.55 अरब डॉलर (करीब 13,700 करोड़ रुपए) की नेचुरल गैस चोरी के आरोपों की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1.मुकेश अंबानी की रिलायंस पर CBI जांच संभव:ONGC पाइपलाइन से ₹13,700 करोड़ की गैस चोरी का आरोप; कंपनी बोली थी- गैस खुद आई

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के वेल्स से 1.55 अरब डॉलर (करीब 13,700 करोड़ रुपए) की नेचुरल गैस चोरी के आरोपों की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. आज से खुला फिजिक्स वाला का IPO: यूट्यूब चैनल से शुरुआत, अब ₹30 हजार करोड़ की कंपनी; अलख की नेटवर्थ शाहरुख से ज्यादा

ये एक ऐसे लड़के की कहानी हैं, जो बचपन में ‘एवरेज’ स्टूडेंट था। मैथ्स से डरता था और घर की हालत ऐसी कि पिता की नौकरी चली गई, घर, स्कूटर सब बिक गया।

लड़के का नाम था अलख पांडे। लेकिन आज वही अलख फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर है। एक एडटेक यूनिकॉर्न फाउंडर, जिसका सफर यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोना ₹1,688 बढ़कर ₹1.24 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:2 दिन में ₹4,029 महंगा हुआ; चांदी आज ₹3,117 बढ़कर ₹1.55 लाख किलो हुई

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 11 नवंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,688 रुपए बढ़कर 1,24,129 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,22,441 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। सिर्फ 2 कारोबारी दिनों में ही ये 4,029 रुपए बढ़ चुका है। बीते शुक्रवार को ये 1,20,100 रुपए पर था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. पतंजलि के ‘धोखा’ वाले च्यवनप्राश एड पर रोक:दिल्ली हाईकोर्ट बोला- दूसरों को नीचा नहीं दिखा सकते, 72 घंटे के भीतर सभी प्लेटफॉर्म से हटाओ

दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के स्पेशल च्यवनप्राश एड को 72 घंटे के भीतर बंद करने का आदेश दिया है। इस एड में पतंजलि ने दूसरे ब्रांड्स को ‘धोखा’ कहा था।डाबर इंडिया की शिकायत पर जस्टिस तेजस करिया की बेंच ने 6 नवंबर को ये अंतरिम आदेश पास किया था, जिसे आज पढ़ा गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. भारतीय कंपनियों ने रशियन ऑयल के आर्डर देना बंद किए:दिसंबर से रिलायंस समेत 5 बड़ी कंपनियां रूसी तेल नहीं खरीदेंगी; ट्रम्प भारत पर टैरिफ घटाएंगे

भारत ने दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए रूस से कच्चे तेल की खरीद में बड़ी कटौती की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की पांच प्रमुख रिफाइनर कंपनियों ने दिसंबर के लिए कोई नया ऑर्डर नहीं दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. 1% से भी नीचे आ सकती है रिटेल महंगाई:अक्टूबर में छठे माह 20 जरूरी चीजों का इंडेक्स 3.6% गिरा; सब्जियां, दालें, चावल 51% तक सस्ते हुए

देश में महंगाई लगातार कम हो रही है। अक्टूबर में सब्जियां 51%, दालें 29% और चावल 1.2% सस्ते हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा का अनुमान है कि इसके चलते अक्टूबर में रिटेल महंगाई सिर्फ 0.4-0.6% रह सकती है, जो सितंबर में 1.5% थी। बीते माह मंडियों में सब्जियों की आवक 30% तक बढ़ी। यह ट्रेंड नवंबर में भी जारी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के मार्केट का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *