MS Dhoni Virat Kohli; RCB Vs GT CSK Vs SRH | IPL 2024 Match Moments Update | धोनी ने 20 मीटर दौड़कर पकड़ा हाई कैच: पथिराना की यॉर्कर पर बोल्ड हुए मार्करम, नया स्टंप मंगाना पड़ा; टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-2024 में रविवार को डबल हेडर-डे था यानी दो मैच खेले गए। पहले मैच में गुजरात के होमग्राउंड पर बेंगलुरु 201 का टारगेट सिर्फ 16 ओवर में चेज कर लिया।

दूसरी ओर, चेन्नई ने चेपॉक में 212 का स्कोर डिफेंड किया। पेसर तुषार देशपांडे ने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिरा दिए, दूसरे गेंदबाजों ने भी साथ दिया। हैदराबाद 134 रन पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई ने 78 रन से मैच जीता। इस दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले।

RCB Vs GT मैच के मोमेंट्स

1. ग्रीन ने पकड़ा गिल का रनिंग कैच
टॉस हारकर बैटिंग कर रही गुजरात की पारी के 7वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर शुभमन गिल का लॉन्ग ऑन पर रनिंग कैच पकड़ा। गिल ने गुड लेंथ की बॉल पर सामने की ओर खेला और लॉन्ग ऑन पर खड़े कैमरन ग्रीन ने आगे की ओर दौड़ते हुए लो-कैच पकड़ा। गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कैमरन ग्रीन ने सामने की ओर दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।

कैमरन ग्रीन ने सामने की ओर दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।

2. सिराज की यॉर्कर पर बोल्ड हुए शाहरुख
गुजरात की पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने शाहरुख खान को बोल्ड कर दिया। वे 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने ओवर की पहली बॉल यॉर्कर डाली। शाहरुख ने 140 kmph की बॉल को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया और बोल्ड हो गए। इससे पहले, शाहरुख ने छक्का जमाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी।

बोल्ड होने से पहले शाहरुख खान ने सीजन की अपनी पहली फिफ्टी लगाई। 3 चौके और 5 सिक्स लगाए। स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा।

बोल्ड होने से पहले शाहरुख खान ने सीजन की अपनी पहली फिफ्टी लगाई। 3 चौके और 5 सिक्स लगाए। स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा।

4. कवर बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग, 40 यार्ड दौड़कर चौका रोका
गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में रजत पाटीदार की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने कवर बाउंड्री में करीब 40 मीटर दौड़ते हुए 2 रन बचाए। यश दयाल की बॉल पर साई सुदर्शन ने कवर की दिशा में शॉट खेला। बॉल बाउंड्री के बाहर जाने ही वाली थी कि पाटीदार ने तेजी से आकर कैच किया और खुद बाउंड्री के बाहर छलांग लगाते हुए बॉल अंदर फेंक दी।

रजत ने कैच कम्पलीट कर लिया था, पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से उन्हें गेंद बाउंड्री के भीतर फेंकनी पड़ी।

रजत ने कैच कम्पलीट कर लिया था, पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से उन्हें गेंद बाउंड्री के भीतर फेंकनी पड़ी।

5. विल जैक्स ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
बेंगलुरु की पारी के 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर विल जैक्स ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 41 बॉल पर नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। विल जैक्स ने आखिरी 50 रन 10 बॉल पर बना डाले।

विल जैक्स ने सिक्स लगाकर न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 243 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

विल जैक्स ने सिक्स लगाकर न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 243 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

यहां से CSK Vs SRH मैच के मोमेंट्स

6. धोनी ने 20 मीटर दौड़कर पकड़ा हाई कैच
हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर में विकेटकीपिंग कर रहे एमएस धोनी ने 20 मीटर दौड़ते हुए नीतीश रेड्‌डी का हाई कैच पकड़ा। जडेजा ने ओवर की 5वीं बॉल शॉर्ट पिच फेंकी। ये बल्लेबाज के रेड्डी के अनुमान से ज्यादा बाउंस हुई और वे चकमा खा गए। बॉल बैट का टॉप ऐज लेकर हवा में चली गई। धोनी ने स्प्रिंट लगाते हुए कैच पकड़ा। रेड्‌डी 15 रन बनाकर आउट हुए।

42 साल के धोनी की स्प्रिंट देखकर कमेंटेटर्स ने भी उनकी फिटनेस की तारीफ की।

42 साल के धोनी की स्प्रिंट देखकर कमेंटेटर्स ने भी उनकी फिटनेस की तारीफ की।

7. पथिराना की यॉर्कर पर बोल्ड हुए मार्करम
11वें ओवर की 5वीं बॉल पर मथीश पथिराना ने ऐडन मार्करम को बोल्ड कर दिया। पथिराना ने 147 kmph की स्पीड से यॉर्कर डाली, मार्करम इसे रोक नहीं सके और बॉल मिडिल स्टंप उखाड़ती हुई चली गई। यॉर्कर से स्टंप में लगा माइक खराब हो गया।नया स्टंप मंगाया गया, जिसके चलते खेल कुछ देर रुका रहा।

मार्करम ने 32 रन की पारी खेली। वहीं पथिराना ने 2 ओवर फेंके और 2 विकेट लिए।

मार्करम ने 32 रन की पारी खेली। वहीं पथिराना ने 2 ओवर फेंके और 2 विकेट लिए।

8. डेरिल मिचेल ने पकड़े 5 कैच
CSK के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने हैदराबाद के खिलाफ 5 मैच पकड़े। उन्होंने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासन, शाहबाज अहमद और पैट कमिंस के कैच पकड़े।

मिचेल IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए।

मिचेल IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *