कार्यक्रम में पहुंचे सांसद कृष्ण लाल पंवार।
हरियाणा के झज्जर पहुंचे राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशान साधा। नीट परीक्षा को लेकर कहा कि सीबीआई मामले में जांच कर रही है।
.
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस के लोग अतीत में झांक कर नहीं देखते। जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब वह बुजुर्गों की पेंशन एक हजार छोड़कर गए थे। आज भाजपा राज में 3 हजार है। कांग्रेस राज में बीस हजार बीपीएल के कार्ड थे और आज 45 लाख बीपीएल परिवारों के कार्ड हैं। पूरे प्रदेश में गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैl
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए।
सरकारी स्कूलों में फर्जी एडमिशन को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई शिक्षा नीति बनाई है। अगर इस प्रकार से कोई गलत काम हुआ है तो हरियाणा सरकार कार्रवाई के लिए वचनबद्ध है। उनकी जांच करवा के उनको कठोर दंड दिया जाता है l
लोकसभा में नीट परीक्षा के मुद्दे को लेकर बोल रहे राहुल गांधी का माइक बंद किए जाने के सवाल पर राज्यसभा सांसद पंवार ने कहा नीट परीक्षा के मामले को लेकर सीबीआई जांच चल रही है। जो लोग इस मामले में दोषी हैं, उनको पकड़ा जा रहा है और सरकार इस मामले में सख्ती से कार्रवाई कर रही हैl
स्मृति चिंह देते हुए।
इससे पहले डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से उनका स्वागत किया गया l इस मौके पर भाजपा सांसद ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को अधिकार पत्र वितरित किए हैं l प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत से योजना के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना संदेश दिया है।