MP Kangana Ranaut Vs Himachal Government Harshvardhan Chauhan Rajesh Dharmani CM Sukhwinder Singh Sukhu | मंडी सांसद के बयान पर मंत्री हर्षवर्धन का पलटवार: बोले- भड़काऊ बयान देना पुरानी आदत, सनसनी फैलाने के लिए कहती रही हैं ऐसी बातें – Shimla News

हिमाचल प्रदेश में सांसद कंगना के 1800 करोड़ रुपए के बयान पर घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस नेता और सुक्खू के मंत्री कंगना के इस बयान को लेकर कंगना पर तीखे हमले बोल रहे हैं। इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्ष वर्धन चौहान ने कंगना के बयान को बचकाना बताया।

.

हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, कंगना अभी राजनीति में नई-नई हैं। भड़काऊ भाषण देना उनकी पुरानी आदत है। वह इस तरह के बयान सनसनी फैलाने के लिए पहले भी देती रही हैं। उन्होंने कहा, केंद्र से अब तक हिमाचल को केवल वही बजट मिला है, उसका हक था। चाहे आपदा आती भी नहीं तो भी वो बजट मिलना था।

चौहान ने कहा, ये लोग (BJP) प्राधनमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी केंद्र की योजनाओं में मिल रहे पैसे को जोड़ देते हैं। वह हिमाचल का हक है। उन्होंने कहा, कंगना को अभी सिस्टम पता नहीं है। केंद्र के पैसे का पाई-पाई का हिसाब रखा जाता है। इसका ऑडिट होता है। अपनी मर्जी से पैसा खर्च नहीं होता।

शहरी एवं टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी

शहरी एवं टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी

निर्मला सीतारमण और कंगना में से एक झूठ बोल रही: धर्माणी

हाउसिंग और TCP मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा, कंगना अब सांसद बन गई। उनको दिल्ली सरकार के सामने हिमाचल के हितो की पैरवी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, यदि केंद्र ने हिमाचल को आपदा के लिए बजट दिया होता तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण में उसका जिक्र करती।

उन्होंने भविष्य में बजट देने की बात कही है। उन्होंने कहा, इससे या तो निर्मला सीतारमण झूठी है या फिर कंगना। उन्होंने कहा, कंगना नई-नई सांसद बनी हैं। उन्हें अपने संपर्क का इस्तेमाल हिमाचल को पैकेज दिलाने में करना चाहिए। झूठ नहीं बोलना चाहिए।

आपदा में भी राजनीतिक सुर्खियां बटोर रही कंगना: चौहान

सीएम के मीडिया सलाहाकार एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा, कंगना बोल रही हैं कि 1800 करोड़ मिले हैं। अगर वो समझती हैं कि पैसा मिला तो वहीं से ही कोई हिसाब-किताब लाए और जनता को बताए। उन्होंने कहा, यह समय राजनीति का नहीं है। यह संकट का समय है। हर जगह नुकसान हुआ है। सबसे पहली प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढने की होनी चाहिए। कंगना लोगों के बीच राजनीति चर्चा कर रही है। राजनीतिक दृष्टि से सुर्खियां बटोरने को ऐसा नहीं होना चाहिए।

सीएम के मीडिया सलाहाकार एवं कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान

सीएम के मीडिया सलाहाकार एवं कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान

कंगना बोलीं- पिछली बार 1800 करोड़ का पैकेज आया, कहां गया?

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को कंगना शिमला के रामपुर में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- “राज्य सरकार की हालत सभी को पता है। पिछली बार के विस्थापितों से वादा किया था कि केंद्र से जो फंड आया उससे 7-7 लाख सभी को दिए जाएंगे। क्या वो 7 लाख मिला? … गांव के लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी अवश्य पैकेज भेजेंगे, उन्होंने पिछली बार भी 1800 करोड़ का पैकेज भेजा था, अब भी भेजेंगे और वो जाएगा सुक्खू जी को। मैं कहूंगी कि वो पैसे विस्थापितों को मिलेगा या नहीं इस पर जांच शुरू जाए। यहां जो भी भ्रष्टाचार का नाच शुरू किया गया है उस पर लगाम लगाई जाए।”

केंद्र का पैसा सुक्खू सरकार के खोदे गड्‌ढे में जाएगा

कंगना ने कहा था कि बाढ़ से हुए नुकसान में केंद्र सरकार मदद करेगी। केंद्र ने पहले भी फंड दिए है। सेंटर का पैसा भी राज्य सरकार के थ्रू आएगा। मगर, केंद्र का पैसा सुक्खू सरकार द्वारा खोदे गए गड्ढे में जाएगा। उन्होंने कहा कि मलाणा जैसे गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *