MP Global Investors Summit Update; PM Narendra Modi Gautam Adani Mukesh Ambani | Bhopal News | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी: अदाणी-बिड़ला और अंबानी भी आएंगे; अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन – Bhopal News

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे होगा।

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम समिट स्थल मानव संग्रहालय में सुबह 10 से 11.30 बजे तक रहेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम 23 फरवरी की रात में भोपाल आ सकते हैं। वे राजभवन म

.

समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। समिट के लिए देश के दो बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमार मंगलम बिड़ला की सहमति मिल गई है जबकि मुकेश अंबानी भी आएंगे। उनकी मौखिक सहमति मिली है। समिट के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

मुख्य डोम के मंच पर सिर्फ पोडियम रहेगा अब तक के प्लान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी मुख्य डोम में रहेंगे। डोम की कैपेसिटी 3000 लोगों की है। मंच पर सिर्फ पोडियम रहेगा, जहां अतिथि स्पीच देकर लौट जाएंगे। ठीक सामने 60 VVIP कुर्सियां लगाई जाएंगी। यहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, अदाणी, अंबानी, बिड़ला समेत देश के शीर्ष बड़े उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, डिप्टी सीएम, संबंधित विभागों के मंत्री, सांसद, विधायक आदि रहेंगे।

डोम में 40 से ज्यादा बड़ी स्क्रीन लगेंगी ताकि पीएम और अन्य अतिथियों को आखिरी छोर तक बैठे उद्योगपति सुन सकें।

बिड़ला ग्रुप की कंपनियों के एमडी भी आएंगे देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमार मंगलम बिड़ला के आने की सहमति एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) को मिल गई है। कंपनी के अधिकारियों ने भी समिट को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है। अफसरों की मानें तो बिड़ला ग्रुप की सारी कंपनियों के एमडी के रजिस्ट्रेशन भी हुए हैं।

5 स्टार होटल्स में बुकिंग, किराया 1 लाख रुपए प्रति दिन तक शीर्ष उद्योगपतियों के लिए 5 स्टार दो प्रमुख होटल्स में बुकिंग की गई है। एमपी टूरिज्म ने इन कमरों को ब्लॉक किया था, जबकि बुकिंग उद्योगपति ही कर रहे हैं।

यहां प्रेसिडेटिंयल सुइट, लग्जरी सुइट, एक्जीक्यूटिव सुइट, डीलक्स लेक व्यू, लग्जरी, डीलक्स रूम, कोटयार्ड सुइट, क्लब रूम, जूनियर सुइट और विंटर ग्रीन जैसे रूम हैं। इनका एक दिन का किराया 12 हजार से 1 लाख रुपए तक है। 2, 3 और 4 स्टार होटल्स में भी 1600 से 4 हजार रुपए प्रतिदिन तक के कमरे बुक हैं।

इन बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रण जीआईएस में जिन प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें मुकेश अंबानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्‌डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक शामिल हैं। अधिकांश के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

22 हजार तक पहुंच सकता है रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा समिट के लिए 20 हजार रजिस्ट्रेशन का टारगेट था, जो बुधवार तक पूरा हो गया है। एमपीआईडीसी के अफसरों के अनुसार, 20 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अगले 3 दिन यानी 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होंगे। ऐसे में यह आंकड़ा 22 हजार तक पहुंच सकता है।

40 देशों के उद्योगपति भी आएंगे समिट में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भी आएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिन देशों की समिट में भागीदारी रहेगी, उनमें यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान जैसे विकसित देश भी शामिल हैं। इनके अलावा श्रीलंका, मलेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, ताइवान, सिंगापुर, बुल्गारिया, कनाडा, पोलैंड, स्विटजरलैंड, हांगकांग, थाईलैंड, फिजी और रोमानिया भी शामिल हैं।

विदेशी मेहमानों के लिए अलग से कंट्री सेशन रहेंगे। उनकी बैठक व्यवस्था भी अलग ही रखी गई है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रिन्युएबल एनर्जी पर 10 घंटे होगी बात, 500 उद्योगपति और अफसर शामिल होंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में इंवेस्टर्स का सबसे ज्यादा फोकस न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी यानी नवीकरणीय ऊर्जा पर रहेगा। 24 और 25 फरवरी को कुल साढ़े 13 घंटे चलने वाली समिट में अकेले रिन्युएबल एनर्जी पर ही साढ़े 10 घंटे बात होगी। अंबानी-अदाणी जैसे बड़े ग्रुप भी इस सेक्टर में निवेश कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

जगह देखें और खोल लें होटल-रिसॉर्ट, MP के 14 जिलों में 25 लोकेशन

​​​17 किमी रूट पर मेहमानों को दिखेगी मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *