MP Global Investors Summit 2025; UK Dubai Hongkong NRI | Pravasi Madhya Pradesh | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-15 देशों के 500 NRI होंगे शामिल: यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर, जापान से आएंगे; पहली बार होगी ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट – Bhopal News

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में पहली बार 15 देशों के 500 एनआईआर यानी, प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान से बड़ा प्रतिनिधिमंडल रहेगा। इसके चलते ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट भी

.

इस समिट में दुनियाभर में फैले प्रवासियों में ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ टीम के सदस्यों की विशेष भागीदारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत देश के बड़े उद्योगपतियों से भी वे रूबरू हो सकेंगे। इस समिट की जिम्मेदारी ओवरसीज विभाग को दी गई है।

समिट डेढ़ घंटे की होगी। बाकी समय में भोपाल, सांची, भीमबेटका, उदयगिरी समेत कई स्थानों पर उन्हें घुमाया भी जा सकता है। ताकि, वे अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को करीब से देख सकें।

प्रवासी भारतीयों को सांची, भीमबेटका समेत कई स्थानों पर घुमाया जा सकता है।

प्रवासी भारतीयों को सांची, भीमबेटका समेत कई स्थानों पर घुमाया जा सकता है।

महाकुंभ जैसी होगी ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट जीआईएस में 24 और 25 फरवरी को कुल 7 डिपॉर्टमेंटल समिट होगी। उद्योगपति न्यू रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एंड स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट पर इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे। सातवीं समिट को ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ नाम दिया गया है। यह एक तरह से मध्यप्रदेश के दुनियाभर में रहने वाले प्रवासियों का महाकुंभ जैसा ही रहेगा। ज्यादातर वे उद्योगपति शामिल होंगे, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

15 से ज्यादा देशों के प्रवासियों की मौजूदगी रहेगी समिट में 15 से ज्यादा देशों के प्रवासियों की मौजूदगी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यूके, दुबई-जापान की यात्रा भी कर चुके हैं। इस दौरान प्रवासियों ने समिट में आने की सहमति दी है। इस तरह यूके, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग और जापान से सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।

प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका इस समिट का मकसद विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका देना है, ताकि वे मध्यप्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) ने 500 प्रवासी भारतीयों को लेकर इंतजाम किए हैं।

उनके रहने और खाने के भी ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे वे प्रदेश की मिट्‌टी से फिर जुड़ सकें। अफसरों का कहना है कि, प्रवासी भारतीय उद्योगपति भी समिट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

समिट को अलग-अलग चैप्टर प्रमुख करेंगे संबोधित प्रवासी मध्यप्रदेश समिट में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के प्रमुख अपने विचार रखेंगे। इनमें अबू धाबी चैप्टर की चेयरमैन लीना वैद्य, बोस्टन चैप्टर के चेयरमैन प्रमित माकोड़े, यूके चैप्टर के चेयरमैन रोहित दीक्षित, जेराल्ड क्रॉस लंदन यूके चैप्टर की प्रेरणा भारद्वाज, हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूके की लॉर्ड रेमी रेंजर शामिल हैं।

विदेशी मेहमानों के लिए 108 टेंट की सिटी बन रही

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भोपाल में 108 टेंट की नई ‘सिटी’ बन रही है। इनमें 5 स्टार होटल्स जैसी सारी सुविधाएं रहेंगी। एयर कंडिशनर से लेकर डबल बेड, लाइटिंग, वॉक के लिए बागीचा रहेगा, ताकि वे प्रकृति को करीब से जान सकेंगे। कलियासोत ग्राउंड के ठीक पीछे डैम और आसपास हरियाली का आकर्षक नजारा दिखाई देता है। पूरी खबर पढ़ें

समिट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

GIS में इतने रजिस्ट्रेशन कि बंद करनी पड़ी विंडो:सीटिंग प्लान में भी बदलाव; जिस डोम में PM रहेंगे, वहां 3000 मेहमानों को ही एंट्री

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान ‘सदर मंजिल’ में रुकेंगे:126 साल पुरानी विरासत अब हेरिटेज होटल; लग्जरी रूम्स के साथ डिजिटल लाइब्रेरी भी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मेहमान करेंगे एशियाटिक लॉयन का दीदार:वन विहार में पहली बार बाड़े में छोड़े गए शेर; गुजरात के जूनागढ़ से आया जोड़ा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-रिन्युएबल एनर्जी पर 10 घंटे होगी बात:500 उद्योगपति और अफसर शामिल होंगे; अंबानी-अडाणी कर सकते हैं इंवेस्ट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी:अदाणी-बिड़ला और अंबानी भी आएंगे; अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- जगह देखें और खोल लें होटल-रिसॉर्ट:MP के 14 जिलों में 25 लोकेशन; वेलनेस सेंटर-टूरिज्म एक्टिविटी भी करवा सकेंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2 लाख पौधों, 5000 पेंटिंग्स से सजावट:17Km रूट पर मेहमानों को दिखेगी मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *