MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।
1. महिला की झोपड़ी से 48 लाख रुपए कैश मिला; 1 करोड़ की ब्राउनशुगर भी जब्त इंदौर में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार करने वाली हिस्ट्रीशीटर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी झोपड़ी से 48 लाख 50 हजार रुपए कैश जब्त किया है। जबकि करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 516 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। पुलिस को रुपए गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। रातभर रुपए गिनने का काम चला। पूरी खबर पढ़ें..
2. भोपाल और इंदौर में रुक-रुककर बारिश का दौर, ग्वालियर में की स्कूलों में छुट्टी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई जिलों में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम पानी गिर रहा है। ग्वालियर में तो सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के कुल 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें..
3. फार्महाउस मालिक को बंधक बनाकर डकैती, बदमाशों ने कर्मचारियों से की मारपीट इंदौर में किसान मोतीलाल वाधवानी को बंधक बनाकर डकैती की गई। घटना रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है। हथियारबंद बदमाश फार्महाउस में घुसे और किसान के साथ मारपीट कर चाकू गले पर रख दिया। कर्मचारियों से भी मारपीट की। उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़ा और 1 लाख कैश, दो सोने की चेन और तीन मोबाइल भी ले गए। पूरी खबर पढ़ें..
4. महिला सांसद को भाजपा की बैठक में जाने से रोका, जबलपुर में पुलिस से हुई बहस

जबलपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में शामिल होने आई राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक को पुलिस ने बाहर रोक दिया। इस पर पुलिस से उनकी बहस हो गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने सांसद के साथ धक्का-मुक्की की। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। सीनियर नेताओं ने दखल के बाद सांसद को अंदर जाने दिया गया। पूरी खबर पढ़ें..
5. स्ट्रीट डॉग्स ने बुजुर्ग पर किया हमला, पैर की नस खींचकर कटी, बहता रहा खून उज्जैन में स्ट्रीट डॉग ने किशन लाल अखण्ड नाम के एक बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। उनके पैर की नस काट दी। इससे खून बहने लगा। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। ये घटना रविवार की है। पूरी खबर पढ़ें..
6. एमपी में 4 नए मेडिकल कॉलेज के लिए MoU; दो मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने चार मेडिकल कॉलेज के लिए एमओयू साइन किए हैं। PPP मॉडल पर धार, बैतूल, पन्ना, कटनी में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। वहीं, श्योपुर और सिंगरौली मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण किया है। दोनों कॉलेजों में MBBS की 100-100 सीटें मिलीं है। पूरी खबर पढ़ें..
7. इंजीनियरिंग छात्रा ने होटल में बनाए कपल्स के वीडियो, स्पाई कैमरे से रिकॉर्डिंग ग्वालियर में पुलिस ने होटल के कमरों में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाली गैंग का खुलासा किया है। इसकी मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग स्टूडेंट राधा चौबे है। उसने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर गैंग बनाई। आरोपी ने बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा फिट कर सहेली और उसके बॉयफ्रेंड के भी वीडियो बनाए। पूरी खबर पढ़ें..
8. प्रिंसिपल के ट्रांसफर से छात्र नाराज, चक्काजाम किया; बोले- फिर से पदस्थ करें

गुना जिले के आरोन इलाके के खामखेड़ा गांव में स्कूल के प्रिंसिपल का ट्रांसफर हो जाने पर छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोन अशोकनगर रोड पर चक्काजाम कर दिया। विद्यार्थी सड़क पर बैठ गए, जिससे आवागमन रुक गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। छात्र प्रिंसिपल को वापस स्कूल में पदस्थ करने की मांग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..
9. आरिफ की किडनी लेने से प्रेमानंद का इनकार, आरिफ को मिलने वृंदावन बुलाया वृंदावन के संत प्रेमानंद जी ने इटारसी निवासी आरिफ खान चिश्ती की किडनी लेने से इनकार कर दिया। उनकी तरफ से कहा गया है कि ऐसी भावनाएं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देती हैं। यह मानवता की राह पर चलने का उदाहरण है लेकिन वे आरिफ की किडनी नहीं ले सकते। प्रेमानंद महाराज ने आरिफ को मिलने के लिए वृंदावन बुलाया है। पूरी खबर पढ़ें..
10. खाद के लिए किसानों ने किया जाम, खाद वितरण केंद्रों पर हजारों किसान पहुंचे नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में खाद के लिए जाम की स्थिति बन गई। दरअसल, सोमवार को डीएपी और यूरिया खाद वितरण को लेकर सुबह से ही हजारों किसान पहुंचने लगे। मुख्य मार्ग पर गोदाम होने की वजह से किसान सड़क पर आ गए, जिससे करीब 20-25 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को संभाला। पूरी खबर पढ़ें..