MP Charanjit Channi Missing posters put up in Jalandhar by BJP leaders | MP Charanjit Channi | Jalandhar | BJP Punjab | Punjab Congress | जालंधर में सांसद चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर लगे: बीजेपी कार्यकर्ता ने मोहल्ले-बाजारों में लगाए; नेता बोले-पूर्व सीएम ने वादे नहीं पूरे किए – Jalandhar News


सांसद चन्नी के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाता हुआ बीजेपी नेता।

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता द्वारा शहर में पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदा होने को पोस्टर लगा दिए। गली मोहल्लों और बाजारों में ये पोस्टर लगाए गए हैं। नेता ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव

.

बीजेपी नेता बोले- चुनावों में किए वादे भी नहीं पूरे कर पाए चुन्नी

जालंधर से भाजपा के कार्यकर्ता और पूर्व जनरल सेक्रेटरी युवा मोर्चा पंजाब नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा- 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में जालंधर सीट से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। इस चुनाव दौरान उन्होंने काफी वादे जालंधर वासियों के साथ किए थे। लेकिन वादे पूरे करने तो दूर की बात है, वह तो जालंधर वासियों को नजर भी नहीं आ रहे।

बता दें कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में जालंधर सीट से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। इस चुनाव दौरान विरोधी पार्टियों द्वारा काफी प्रचार किया गया था कि चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर के नहीं है। वह चुनाव जीतने के बाद जालंधर में नहीं दिखाई देंगे। जब भी जालंधर वीडियो को कोई भी काम पड़ेगा तो वह उनको नजर नहीं आएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *