MP Bhojraj Nag Kanker In Mela | सांसद भोजराज नाग पर आईं देवी, झूपने लगे…VIDEO: कांकेर में खंभे को गले लगाया, ढाई चक्कर परिक्रमा की, बोले- ये आदिवासी परंपरा – Chhattisgarh News

कांकेर रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग शामिल हुए। इस दौरान उनके शरीर में देवी विराजमान हो गईं।

छत्तीसगढ़ के कांकेर रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग शामिल हुए। इस दौरान उनके शरीर में देवी विराजमान हो गईं। सांसद भोजराज नाग ने बताया कि बस्तर अंचल में मेला में क्षेत्र के देवी देवता शामिल होते हैं और मेला की शुरुआत करते हैं। उसी परंपरा

.

सांसद नाग देवी-देवताओं के साथ कांकेर के राजमहल से मेलाभाठा मैदान पहुंचे थे। यहां एक खंभे को गले लगाने के बाद ढाई चक्कर परिक्रमा की जाती है और रियासतकालीन मेले की शुरुआत होती है। इस मेले में देवी-देवताओं को फूल पहनाने और उनकी सेवा करने की परंपरा है। राजकुमार के पूजा और निर्देश पर मेले की शुरुआत हुई है।

कांकेर रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग पर विराजमान हुई देवी।

कांकेर रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग पर विराजमान हुई देवी।

क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना

राजकुमार आदित्य प्रताप देव ने कहा कि, हर साल की तरह कांकेर में रियासतकालीन मेले के दौरान सभी देवी देवता राजमहल पहुंचे, जिनका स्वागत कर मेला स्थल के लिए रवाना किया गया। मेला स्थल पर देवी-देवताओं की विनती कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की गई।

रियासतकालीन मेले के दौरान कांकेर सांसद भोजराज नाग।

रियासतकालीन मेले के दौरान कांकेर सांसद भोजराज नाग।

मेले में हर साल पहुंचते हैं विदेश से सैलानी

कांकेर मेले में हर साल विदेश से भी सैलानी पहुंचते हैं। उनके रुकने के लिए राजमहल के कॉटेज में व्यवस्था की जाती है। कांकेर मेले में इस साल भी विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। बस्तर की परम्परा और उनके त्योहार को देख पर्यटक झूम उठे।

कांकेर मेले का इतिहास 200 वर्ष से भी पुराना

इस मेले की शुरुआत कांकेर रियासत में साल 1853 से 1903 तक रियासत करने वाले राजा नरहरदेव ने अपने शासनकाल में की थी। तब से टिकरापारा मैदान को मेलाभाठा कहा जाता है। आज भी राजपरिवार साल के पहले रविवार को वार्षिक मेला आयोजित करता है। इस दौरान फसलों की कटाई हो चुकी होती है। फसलों की बिक्री करने से किसानों के पास पैसे भी होते हैं, जिससे वे मेला में खरीदारी करते हैं।

इस मेले में कांकेर शहर के साथ शीतला माता और सैकड़ों देवी देवता शामिल होते हैं। कांकेर शहर के भंडारीपारा, शीतलापारा, माहुरबंदपारा, टिकरापारा, अन्नपूर्णापारा मोखला मांझी का ध्वज और आंगादेव लेकर राजमहल पहुंचते हैं।

बीजेपी सांसद भोजराज नाग का वीडियो वायरल हुआ था।

बीजेपी सांसद भोजराज नाग का वीडियो वायरल हुआ था।

सांसद का वीडियो हुआ था वायरल

कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद भोजराज नाग का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। नाग ने फोन पर ठेकेदार को गाली देते हुए कहा कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इस पर सांसद ने कहा कि मुझे गाली दी, इसलिए मैंने भी गालियां दी।

इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सांसद को घेरा था। उन्होंने कहा कि ये कांकेर के सांसद महोदय भोजराज नाग हैं। उन्हें कोई व्यक्ति फोन पर गाली दे रहा है। उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। सांसद का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए। क्या सांसद को भी संयम नहीं रखना चाहिए, बेवजह किसी का बाप बनकर मां की गाली देना भी सांसद को शोभा नहीं देता। पढ़ें पूरी खबर….​​​​

———————————–

सांसद भोजराज नाग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

BJP सांसद भोजराज नाग बोले-नींबू काटकर उतार दूंगा भूत: कांकेर में अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- पुरानी मानसिकता के अधिकारी सुधर जाएं

कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी दी है।

कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पुरानी मानसिकता के कुछ अधिकारी हैं, वह अपनी मानसिकता त्याग दें। 6 महीने बाद फिर काम करेंगे, जिसमें किसी प्रकार का रोड़ा नहीं आना चाहिए। 6 महीने बाद मैं फिर भूत उतारूंगा। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *