- Hindi News
- Tech auto
- Motorola Edge 60 Stylus Price 2025; Features | AMOLED Display Sony Camera Details
मुंबई56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी मोटोरोला 17 अप्रैल को तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप शामिल है। न्यू लॉन्चिंग में कंपनी एज सीरीज से ‘मोटोरोला एज 60 स्टाइलस’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ, मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) और मोटो बुक 60 (लैपटॉप) पेश कर रही है।
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस
कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है, जो डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम और 68वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कंपोनेंट्स मिलेंगे।
लॉन्चिंग इवेंट दोपहर के 12 बजे होगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है, जहां फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
बेसिक स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस
मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है।

25,000 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत
मोटोरोला स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर रही है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंडेड किया जा सकता है। इसकी कीमत 25,000 रुपए से शुरू हो सकती है। फोन दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पैनटोन सर्फ द वेब और पेन्टोन जिब्राल्टर-शी शामिल है।
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें मेन कैमरा 50 MP का है, जिसमें सोनी LYTIA 700C सेंसर लगा है। दूसरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। तीसरा कैमरा 3 इन 1 लाइट सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- डिस्प्ले: मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल दिया गया है।
- OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दी गई है। स्मार्टफोन का प्रोसेसर 4xA78 2.4GHz + 4xA55 1.8GHz ऑक्टाकोर CPU पर काम करता है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद फोन में 35 घंटे तक का बैकअप मिलेगा। बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में 68 वॉट टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।

स्मार्टफोन के साथ-साथ मोटोरोला मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो भी लॉन्च कर रही है…
मोटो बुक 60 (लैपटॉप)
मोटो बुक 60 मोटोरोला का पहला नोटबुक है। यह कंपनी का एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन 1.4kg है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है।
यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60 वॉट आवर (Wh) की बैटरी दी गई है। साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड डु्अल स्टीरियो स्पीकर दी गई है।

मोटो बुक 60 कंपनी का पहला लैपटॉप बुक है। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुडन में पेश करने वाली है।
मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट)
मोटो पैड 60 प्रो को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े और हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्ट्रॉग परफॉर्मेंस चाहते हैं। मोटोरोला के अपकमिंग टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7- इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है।
टैबलेट में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में साउंड के लिए JBLके स्पीकर लगे हैं।

मोटोरोला बॉक्स में मोटो पेन प्रो स्टाइलस भी दिया गया है, जो टैबलेट को प्रोडक्टिव डिवाइस बनाता है।