Mother died in a fight between sons in Bahraich | बहराइच में बेटों के झगड़े में मां की मौत: जमीन को लेकर मारपीट, बेहोश होकर की गिरी बुजुर्ग महिला; चार लोगों पर केस दर्ज – Nanpara Dehati(Nanpara) News

पुनीत श्रीवास्तव | नानपारा देहाती(नानपारा), बहराइच4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मैना नेवारिया में जमीनी विवाद में एक मां की मौत हो गई। घटना दोपहर की है, जब 90 वर्षीय चमोला देवी के दो बेटों जगदीश और प्रहलाद के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ।

चमोला देवी ने अपने दोनों बेटों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन विवाद बढ़ता गया। इस झगड़े को देखकर मां को गहरा सदमा लगा। वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।

मृतक महिला के तीसरे बेटे गंगाराम पाल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्वाभाविक मृत्यु का मामला लगता है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।

गंगाराम पाल ने कोतवाली नानपारा में चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *