फैजी खान, हरदोई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय महिला और उसकी 3 साल की बेटी की मौत हो गई। महिला के पति बबलू को मामूली चोटें आईं। यह हादसा संडीला-कासिमपुर रोड पर समदखेड़ा गांव के पास हुआ।
बबलू अपनी पत्नी रीता और बेटी मानवी के साथ संडीला जा रहा था। तभी पीछे से आए कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया। चिकित्सकों ने रीता और मानवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहले दो तस्वीरें देखिए…

महिला की मौत के बाद गमगीन परिजन।

गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के अनुसार, कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को हादसे का कारण बताया है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।