Mortakkka outpost in-charge and Barwah TI along with 3 constables suspended | अवैध वसूली: मोरटक्का चौकी प्रभारी व बड़वाह टीआई समेत 3 आरक्षक सस्पेंड – Indore News


मोरटक्का पुल के दोनों तरफ ट्रक वालों से हो रही अवैध वसूली के मामले में जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बड़वाह टीआई और मोरटक्का चौकी प्रभारी एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। खरगोन और खंडवा के एसपी ने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकम्मल

.

खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया ने बताया मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट और आरक्षक अंकित कुमार को निलंबित किया है। मामले की समग्र जांच का प्रभार एडिशनल एसपी को सौंपा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मचारियाें पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राय ने बताया पुल से वाहनों की आवाजाही में पुलिस की गड़बड़ी पाई जाती तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।

इसका दूसरा पहलू यह है भी है कि एनएचएआई के 20 टन से भारी वाहन जा रहे हैं लेकिन दूसरे वाहनों पर सख्ती है तो विवाद हो रहा है। पुलिस का दोनों तरफ मरण है। सख्ती करें तो दिक्कत और चुप रहे तो मिलीभगत के आरोप लगते हैं। वैसे हम कमिश्नर इंदौर के आदेश के परिपालन को लेकर दोनों जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस समस्या का सर्वमान्य समाधान निकालेंगे।

तय समयसीमा में भारी वाहनों की आवाजाही को नियमानुसार सुनिश्चित करने में जो व्यावहारिक कठिनाई है उसे दूर करने के प्रयास करेंगे। जहां तक अवैध वसूली की मामला है वह हरगिज नहीं होने देंगे। इस मामले में खंडवा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी। प्रशासनिक आदेशों का विधिवत परिपालन कराया जाएगा। इसी तरह खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बड़वाह टीआई निर्मल श्रीवास एवं दो आरक्षकों मुकेश सिरोले एवं शैलेंद्र सिंह को संस्पेंड कर दिया है। हालांकि, एसपी ने अधिकृत रूप से निलंबित कर्मचारियों के नामों को जाहिर नहीं किया है।

आदेश के परिपालन के बारे में खंडवा, खरगोन कलेक्टर और एसपी से चर्चा करने के बाद व्यवस्था बनाई जाएगी।
– दीपक सिंह, कमिश्नर , इंदौर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *