समस्तीपुर5 मिनट पहलेलेखक: राकेश रंजन
- कॉपी लिंक

दोपहर के 12 बजे हैं। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के उजियारपुर विधानसभा के वास्तेपुर पंचायत में सड़क किनारे झोंपड़पट्टी में बैठे कुछ लोग चाय की चुस्की ले रहे हैं। कहते हैं- गर्मी में चाय इसलिए, क्योंकि लोहा ही लोहे को काटता है। इस लोकसभा क्षेत्र में भी लोहा लोहे को काटेगा। नरेश पासवान कहते हैं- चिराग पासवान ने यहां से शांभवी चौधरी को पार्टी से टिकट दिया है, लेकिन वे यहां की हैं नहीं।
कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी यहीं के हैं। मुकाबला जोरदार