कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने सोमवार शाम 99 बसों से लाभार्थियों को जयपुर के लिए रवाना किया।
राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया गांव में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर
.
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्ष गांठ के मौके पर मंगलवार को जयपुर के दादिया गांव में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। पीएम मोदी प्रदेश की जनता को कई सौगाते देंगे, जिसमें 1 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर जिले से 4 हजार से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 99 बसों से 4 हजार से अधिक लाभार्थियों को जयपुर के लिए रवाना किया गया है। इसमें महिला ओर पुरुषों के लिए अलग-अलग बसों को भेजा गया है। वहीं, प्रत्येक बस के लिए प्रभारी लगाए गए हैं। लाभार्थियों की चिकित्सा, पेयजल, भोजन की व्यवस्था देखेंगे। वहीं, ब्लॉक स्तर के साथ जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए है।