More than 2 lakh people will get relief | 2 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी राहत: रखरखाव नहीं करने का आरोप लगाकर एनएचएआई ने रोका था तेलीबांधा फ्लाईओवर, गडकरी को मनाकर मंजूरी ले आए साव – Raipur News


तेलीबांधा चौक जहां से शुरू होगा फ्लाईओवर और अग्रसेनधाम चौक तक बनेगा।

तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम तक तीन किमी लंबा फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया है। तीन साल से यह प्रोजेक्ट लंबित है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव ने हालही में दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की। उन

.

बता दें कि इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 484 करोड़ का बजट मंजूर किया था। पीडब्ल्यूडी ने इसका सर्वे और स्वाइल टेस्टिंग काम भी पूरा कर लिया था। शिलान्यास की तैयारी चल रही थी, तभी एनएचएआई ने फ्लाई ओवर के निर्माण की मंजूरी यह कहकर नहीं दी कि पीडब्ल्यूडी मरम्मत और रखरखाव ठीक से नहीं करता। एनएचएआई की इस आपत्ति ने राज्य शासन को परेशानी में डाल दिया था। बता दें कि इसके बन जाने से हावड़ा और मुंबई की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।

डेढ़ लाख से अधिक गुजरते हैं वाहन

तेलीबांधा चौक पर शाम को अक्सर जाम की स्थिति रहती है। नेशनल हाइवे होने की वजह से यहां से 24 घंटे बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। पीक समय में यानी शाम चार से रात 8 बजे तक गाड़ियों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। यहां से रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। नवा रायपुर और कई शॉपिंग मॉल के लिए भी यहां से गुजरना पड़ता है। साथ ही इस चौक से अक्सर वीआईपी मूवमेंट भी रहता है। ये भी जाम का एक प्रमुख कारण है। वाहनों के ज्यादा दबाव के कारण अक्सर सड़क हादसे भी होते रहते हैं।

वाई शेप में आकार लेगा फ्लाईओवर

नया फ्लाईओवर वाई शेप में बनाया जाएगा। टाटीबंध से आरंग की तरफ और आरंग से टाटीबंध की तरफ जाने वाले वाहन तेलीबांधा तिराहे पर ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेंगे। वहीं आरंग की ओर से रायपुर शहर के भीतर जाने वाले राहगीरों को भी सुविधा होगी। दुर्ग-भिलाई और महासमुंद की ओर वाहन सीधे निकल जाएंगे। रायपुर शहर की ओर वाहन फ्लाईओवर के ऊपर से सीधे तेलीबांधा थाने के सामने उतरेंगे, जबकि वीआईपी रोड की तरफ जाने वाले वाहन फ्लाईओवर के नीचे से गुजरेंगे।

करीब पांच सौ करोड़ का है प्रोजेक्ट

तेलीबांधा फ्लाई ओवर के लिए राज्य शासन ने 484 करोड़ का बजट मंजूर किया है। इसे 2900 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा बनाया जाना है। यह सिक्स लेन होगा। फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट पर पिछले करीब 3 साल से काम चल रहा है। पहले यह प्रोजेक्ट केवल तेलीबांधा चौक के ऊपर से गुजारने के लिए बनाया गया था। बाद में इसकी लंबाई बढ़ाई गई, क्योंकि फ्लाईओवर वीआईपी तिराहे के पास समाप्त हो रहा था। अब इसकी लंबाई बढ़ाकर अग्रसेन धाम चौक के आगे तक की गई है। इसके बन जाने से तेलीबांधा के साथ-साथ वीआईपी तिराहे और अग्रसेनधाम चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

तेलीबांधा चौक से फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक हुई है। फ्लाई ओवर को एनएचएआई बनाए, यह मुद्दा उनके समक्ष रखा था। उन्होंने इस पर सहमति जताई है। उम्मीद है जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।
अरूण साव, मिनिस्टर पीडब्ल्यूडी छग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *