Moradabad youth’s health deteriorates in Aligarh hotel | अलीगढ़ के होटल में मुरादाबाद के युवक की तबीयत बिगड़ी: नाजुक हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज किया रेफर – Aligarh News

संजीव प्रताप | कोलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के जिला अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना इलाके के इंडिया होटल में रुके मुरादाबाद के युवक की मंगलवार की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह मुंह से झाग देने लगा। इसकी जानकारी होटल कर्मचारी को उस वक्त हुई जब कमरे से कुछ सामान लेने गया था।

होटल स्टाफ युवक को जिला अस्पताल लेकर गया। जहां से डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मुंह से झाग आने के कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक ने किसी जहरीली चीज का सेवन किया है।

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अली पुत्र गुल मोहम्मद निवासी मुफ़्ती टोला आंशिक , मुगलपुरा थाना जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है।

इंडिया होटल के मैनेजर मनोज ने बताया कि मोहम्मद अली 19 अक्टूबर को होटल में आया था । तभी से होटल में रुका हुआ है। इससे पहले वह कभी होटल में नही आया। उनको नही पता वह किस काम के सिलसिले से यहां आया है। मंगलवार की रात कर्मचारी उसके कमरे से कुछ सामान लेने गया था। उसकी तबियत खराब हो रही थी। वह मुंह से झाग दे रहा था ।

एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मलखानसिंह सिंह ले कर आये । पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने अस्पताल ले जाने को कह दिया। लेकिन साथ मे अस्पताल नही आई । उधर, जिला अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी इंचार्ज डॉक्टर सचिन वर्मा ने बताया कि मोहम्मद अली नाम के मरीज को लाया गया था।

उसकी हालत नाजुक थी। साथ ही मुंह से झाग दे रहा था। आशंका है कि किसी तरफ के जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। वह बोलने की स्थिति में नही था। लगातार हालत बिगड़ती जा रही थी । उसको रात में करीब 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस साथ नही आई थी। सम्बंधित थाने को पुलिस सूचना भेजी जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *