Moonrider T27 and T75 Electric Tractors Revealed | मूनराइडर T27 और T75 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रिवील: 45 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 5 घंटे तक काम कर कर सकेंगे


नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप ने दिल्ली में चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ में दो ई-ट्रैक्टर पेश किए हैं। इनमें कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर T27 और मैक्सफोर्स इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर T75 शामिल है।

कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग टेक्नीक भी दी गई है, जिससे इन्हें 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। मूनराइडर का कहना है कि ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज पर 5 घंटे काम कर सकते हैं।

डीजल ट्रैक्टर के बराबर होगी कीमत मूनराइडर का कहना है कि, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को छोटे किसान और बड़े फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ऑपरेशनल खर्चों को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्टार्टअप ने फिलहाल ट्रैक्टरों की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि हमने खुद की बैटरी तकनीक डेवलप की है, जिससे इनकी कीमत डीजल ट्रैक्टरों के बराबर होगी।

डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस कम

  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का ऑपरेशन डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में काफी सस्ता होता है। बिजली की कीमतें डीजल की तुलना में कम होती हैं, इसलिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की रनिंग कॉस्ट कम होती है। वहीं, मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है।
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर प्रदूषण मुक्त होते हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है।
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में बहुत कम शोर करते हैं, जिससे किसानों को काम करने में आसानी होती है और आसपास के लोगों को भी परेशानी नहीं होती।
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों में हाई टॉर्क होता है, जिससे भारी कामों को आसानी से किया जा सकता है।
  • कई राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देती हैं, जिससे किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने में मदद मिल सकती है।
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाता है, जिससे उन्हें चलाना आसान होता है और किसानों को अधिक सुविधाएं मिलती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *