Monsoon was angry for 12 days, as soon as Bhado started, Bhopal was drenched in heavy rain, 1 inch in 2 hours | मौसम का हाल: 12 दिन से रूठा था मानसून, भादौ लगते ही तेज बारिश में भीगा भोपाल, 2 घंटे में 1 इंच – Bhopal News


पिछले 12 दिन से रूठा मानसून मंगलवार को भादौ लगते ही जमकर बरसा। पहले ही दिन भोपाल में 2 घंटे में करीब 1 इंच बारिश हो गई। इसके अलावा बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में भी आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इस कारण तालाब के लेवल में 0.05 फीट का इजाफा हुआ और यह

.

यह फुल टैंक लेवल से 1666.80 फीट से 0.35 फीट कम है। इसके अलावा रात 10 बजे केरवा डेम का भी एक गेट खोला गया। इस बांध के गेट सीजन में दूसरी बार खोले गए हैं। प्रदेश की बात करें तो मंगलवार को इंदौर और सागर में भी दो-दो इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटे में बैतूल शहर में, छिंदवाड़ा जिले के चौरई में और शिवपुरी जिले के करेरा में करीब तीन-तीन इंच बारिश हुई। इनके अलावा प्रदेश के 59 शहर-कस्बों में पानी गिरा।

आगे क्या : एक-दो दिन बाद भोपाल सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश संभव

भोपाल में मानसून सीजन में अब तक 44.55 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से करीब 60% ज्यादा है।

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में 24 अगस्त को भोपाल में मध्यम या तेज बारिश की संभावना है। अगले दो-तीन दिन भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *