monsoon rain in bihar is below normal for third consecutive year; bihar bhaskar latest news | बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट: पटना में बारिश की संभावना नहीं, भागलपुर में गंगा के कटाव का खतरा – Patna News

मंगलवार की दोपहर बाद बिहार के किशनगंज, मधेपुरा, रक्सौल, बेतिया और लखीसराय में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही कई शहरों में बादल छाए रहे।

.

वहीं, भागलपुर में 5 साल पुरानी पानी की टंकी गंगा के कटाव में बह गई। इसके अलावा सबौर की मलखा पंचायत में गंगा के कटाव का खतरा मंडरा रहा है।

इन सबके बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के 19 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में नमी के साथ पुरवा हवा चलेगी। इससे आसमान में बादल छाए रहेंगे।

पटना में आज भी शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना में पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *