प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर पूरी रात होती रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज भी बारिश की पूरी संभावना बनी हैं। हालांकि भारी बारिश होने की उम्मीद कानपुर शहर में नहीं हैं।
.
रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आर्द्रता का स्तर भी अधिकतम 85 प्रतिशत और न्यूनतम 78 प्रतिशत तक पहुंचा, जबकि हवा की औसत गति 8.7 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण से पूर्व दिशा में रही।

बरसात के बाद जगह-जगह हुआ जल भराव।
3 अगस्त तक ऐसा ही रहेगा मौसम
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि 3 सितम्बर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
मानसून टर्फ लाइन इस समय राजस्थान के बीकानेर और अजमेर से होकर मध्यप्रदेश के गुना, दमोह, छत्तीसगढ़ के रायपुर, उड़ीसा के पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ और देशभर में चार चक्रवाती क्षेत्र बने हुए हैं, जिससे बारिश की स्थिति और प्रबल हो रही है।
इन शहरों को जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना
डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। 2 सितम्बर को अधिकांश जिलों में वर्षा का दौर जारी रहेगा और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
3 सितम्बर को बारिश का दायरा थोड़ा सीमित रहेगा और 4 व 5 सितम्बर को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।