मूंग की फसल बेचकर वापस घर लौट रहे युवक से दो लोगों ने गांव के बाहर मारपीट की। आरोपियों ने युवक से 15 हजार रुपए छीन लिए।
चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र के सात्यूं गांव में गुरुवार शाम मूंग की फसल बेचकर वापस घर लौट रहे युवक से दो लोगों ने गांव के बाहर मारपीट की। आरोपियों ने युवक से 15 हजार रुपए छीन लिए। घायल युवक को रास्ते से गुजर रहे गांव के सुरेंद्र ने बीच बचाव कर
.
कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा ने बताया कि सात्यूं निवासी जयवीर (22) मूंग की फसल बेचकर घर लौट रहा था। फसल बेचने पर उसके पास 15 हजार रुपए थे। गांव के बाहर मेडी के पास गांव के संजय नायक और छोटूराम ने उसके साथ मारपीट की। दोनों ने हाथ में पहने कड़े से उसके सिर और मुंह पर गंभीर चोट मारी। दोनों युवकों ने मारपीट कर उससे रुपए छीन लिए। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे सुरेंद्र ने बीच बचाव कर उसे बचाया। घायल युवक को तारानगर के अस्पताल पहुंचाया। तारानगर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल घायल युवक का डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल युवक ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर तारानगर अस्पताल में तारानगर पुलिस पहुंच चुकी थी। जिसे घटना की जानकारी ली।