शहर के खूबसूरत मौसम और ढलती शाम में मोमिन खान ने सारंगी पर राग बागेश्री की स्वर लहरियों से लोगों का मनोरंजन किया। वहीं यूसुफ खां मेवाती और साथियों ने भपंग वादन से माहौल सुरीला बना दिया। अवसर था आकाशवाणी जयपुर केंद्र की ओर से आयोजित ‘स्वाधीनता पर्व सं
.
सीमा के लोक गीतों के साथ उनके साथी कलाकारों ने घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सितार, सारंगी, गिटार, तबला, पखावज और ढोलक के स्वरों ने माहौल को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी जयपुर की उद्घोषक राजकुमारी करनानी और प्रसारण निष्पादक जितेन्द्र वर्मा ने किया। इस मौके पर पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खां, पद्मश्री अहमद हुसैन- मोहम्मद हुसैन, पी.आई.बी. जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, दूरदर्शन केंद्र जयपुर के कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल और आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर मौजूद रहे।