Momin played Raga Bageshri on Sarangi and Yusuf made the atmosphere melodious by playing Bhapang | सारंगी पर मोमिन ने बजाया राग बागेश्री औरयूसुफ ने भपंग वादन से माहौल किया सुरीला – Jaipur News

शहर के खूबसूरत मौसम और ढलती शाम में मोमिन खान ने सारंगी पर राग बागेश्री की स्वर लहरियों से लोगों का मनोरंजन किया। वहीं यूसुफ खां मेवाती और साथियों ने भपंग वादन से माहौल सुरीला बना दिया। अवसर था आकाशवाणी जयपुर केंद्र की ओर से आयोजित ‘स्वाधीनता पर्व सं

.

सीमा के लोक गीतों के साथ उनके साथी कलाकारों ने घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सितार, सारंगी, गिटार, तबला, पखावज और ढोलक के स्वरों ने माहौल को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी जयपुर की उद्घोषक राजकुमारी करनानी और प्रसारण निष्पादक जितेन्द्र वर्मा ने किया। इस मौके पर पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खां, पद्मश्री अहमद हुसैन- मोहम्मद हुसैन, पी.आई.बी. जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, दूरदर्शन केंद्र जयपुर के कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल और आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *