छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम नीचेकोहड़ा में 8 लोगों के संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। वहीं मामले में कलेक्टर एस जयवर्धन ने जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
.
कांग्रेस जांच समिति में संजय जैन, प्रतिनिधि प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दिलीप सिगने महामंत्री, दिनेश शाह मंडावी जनपद अध्यक्ष मानपुर, मीना मांझी अध्यक्ष महिला कांग्रेस मोहला, गमिता लोनाहरे जनपद उपाध्यक्ष मोहला, रामेंद्र गोआर्य विधायक प्रतिनिधि, पन्ना मेश्राम विधायक प्रतिनिधि शामिल रहेंगे, जो तीन दिन के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।
8 आदिवासियों की रहस्यमयी तरीके से मौत
बता दें कि यहां 8 आदिवासियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 15 दिन में 5 महिला और 2 पुरुषों ने दम तोड़ा है, जबकि एक की कुछ दिन पहले जान गई थी। इसमें किसी को खून की उल्टियां तो किसी की बुखार, सर्दी-खांसी से जान गई है। मामला अंबागढ़ चौकी के नीचेकोहड़ा गांव का है। पढ़ें पूरी खबर
दैनिक भास्कर की टीम ने नीचेकोहड़ा गांव के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान गांव में करीब 15 ग्रामीण बीमार मिले, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। इसमें 8 लोग गांव में बिस्तर पर पड़े हैं। वहीं कुछ लोग राजनांदगांव और अन्य जगह अस्पतालों में भर्ती हैं।
28 अगस्त को हुई थी पहली मौत
नीचेकोहडा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पहली मौत 28 अगस्त को हुई थी। इसके बाद आखिरी 2 मौतें 13 सितंबर को हुई हैं। 8 में से 4 आदिवासी राजनांदगांव में और एक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ चौकी में दम तोड़ा है, जबकि 3 ग्रामीणों की गांव में ही जान गई है।