Mohanlal 64th birthday know his life interesting facts | मोहनलाल की हर 15 दिन में रिलीज होती थीं फिल्में: कभी लुक्स के चलते हुए थे रिजेक्ट, फिर एक साल में दीं 25 हिट

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर होने के अलावा मोहनलाल फिल्म प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर, डिस्ट्रीब्यूटर, डायरेक्टर और बिजनेसमैन भी हैं। अपने चार दशक लंबे करियर में इन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया है।

इन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है। इन्हें अब तक फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पांच बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

वो ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्हें आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया है। मोहनलाल के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उन्होंने एक साल में 34 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया था जिनमें से 25 फिल्में हिट साबित हुई थीं।

जन्मदिन के मौके पर मोहनलाल के संघर्ष और उपलब्धियों से भरी जिंदगी पर चलिए नजर डालते हैं…

मोहनलाल एक प्रोफेशनल रेसलर थे, जो 1977 से 1978 तक स्टेट रेसलिंग चैंपियन रहे।

मोहनलाल एक प्रोफेशनल रेसलर थे, जो 1977 से 1978 तक स्टेट रेसलिंग चैंपियन रहे।

छठी क्लास में जागी एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी

मोहनलाल विश्वनाथन का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर गांव में हुआ था। उनका जन्म केरल सरकार के पूर्व ब्यूरोक्रेट और लॉ सेक्रेटरी विश्वनाथन नायर और संथाकुमारी के घर हुआ था।

मोहनलाल तिरुवनंतपुरम में अपने पैतृक घर मुदावनमुगल में बड़े हुए। उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से पढ़ाई की और महात्मा गांधी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। मोहनलाल को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी।

यही वजह है कि वो स्कूल में होने वाले प्ले में पार्टिसिपेट करते थे। जब वो छठी क्लास में थे तो उन्होंने कंप्यूटर बॉय नाम के एक स्टेज प्ले में काम किया था जिसमें उन्होंने नब्बे साल के व्यक्ति का किरदार निभाया था।

मोहनलाल रेसलर भी रह चुके हैं। 1977 से 1978 के बीच वो केरल स्टेट रेसलिंग चैंपियन रहे थे। फिल्मों में दिलचस्पी के चलते उन्होंने बतौर रेसलर अपने करियर को आगे नहीं बढ़ाया और 18 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रख दिया।

25 साल तक अटकी रही पहली फिल्म

मोहनलाल ने सबसे पहले 1978 में फिल्म ‘थिरानोट्टम’ में काम किया। इसे मोहनलाल ने खुद अपने चार दोस्तों मनियानपिला राजू, सुरेश कुमार, उन्नी, प्रियदर्शन, रवि कुमार के साथ मिलकर बनाया था।

मोहनलाल ने फिल्म में मेंटली चैलेंज्ड नौकर कुट्टप्पन का रोल निभाया था, लेकिन ये फिल्म रिलीज होने में कई दिक्कतें आईं। सेंसरशिप की दिक्कतों की वजह से फिल्म अटक गई और इसे रिलीज होने में 25 साल का वक्त लग गया।

मोहनलाल इससे बेहद निराश हो गए, लेकिन फिर उन्हें फिल्म ‘मंजिल विरंजा पोक्का’ से अपना फिल्मी डेब्यू करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।

लुक्स के चलते कर दिया गया था रिजेक्ट

फिल्म के डायरेक्टर फाजिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मोहनलाल को फिल्म में लेने से पहले उनका ऑडिशन लिया गया था। इस ऑडिशन के पैनल में दो बड़े डायरेक्टर भी बैठे थे जो कि मोहनलाल के लुक्स और कद-काठी से इम्प्रेस्ड नहीं थे।

इसी वजह से उन्हें दोनों ने रिजेक्ट कर दिया था, मगर फाजिल उन्हें फिल्म में कास्ट करने पर अड़े रहे और फिल्म में उन्हें लेने का नतीजा ये हुआ कि फिल्म हिट रही और मोहनलाल को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म की सक्सेस के बाद मोहनलाल ने तकरीबन 25 फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। फिल्म ‘संध्याक्कु विरिंजा पूवु’ और ‘कुयिलीन थेडी’ में उनके नेगेटिव रोल को काफी सराहा गया।

1984 के आसपास मोहनलाल ने हल्के-फुल्के रोल करके अपनी विलेन की इमेज से बाहर निकलने की कोशिश की। इसी दौरान उन्हें जाने-माने फिल्ममेकर प्रियदर्शन का साथ मिला जो कि लाइट कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं।

प्रियदर्शन और मोहनलाल गहरे दोस्त हैं।

प्रियदर्शन और मोहनलाल गहरे दोस्त हैं।

प्रियदर्शन की डायरेक्ट की गई फिल्म ‘पूचाक्कोरु मुक्कुथि’ में उन्होंने बतौर लीड पहला कॉमिक रोल निभाया जो कि हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद मोहनलाल और प्रियदर्शन की बेहतरीन बॉन्डिंग हो गई। मोहनलाल ने प्रियदर्शन की बनाई करीब 44 फिल्मों में काम किया।

हर 15 दिन में रिलीज होती थीं फिल्में

1986 के आसपास मोहनलाल अपने फिल्मी करियर के पीक पर थे। आलम ये था कि इनकी हर 15 दिन में एक फिल्म रिलीज होती थी। इतना ही नहीं, 1986 में एक साल के अंदर इनकी 34 फिल्में रिलीज हुई थीं जो कि एक रिकॉर्ड है।

आज तक एक साल में किसी एक्टर की इतनी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन 34 फिल्मों में 25 फिल्में हिट साबित हुई थीं। उस दौर में मोहनलाल की हर साल एवरेज 20 फिल्में रिलीज होती थीं। यही वजह है कि चार दशक के करियर में उनकी फिल्मों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच चुका है।

शादी के बाद सुचित्रा के साथ मोहनलाल।

शादी के बाद सुचित्रा के साथ मोहनलाल।

मोहनलाल ने फैन से कर ली थी शादी

80-90 के दशक में मोहनलाल का स्टारडम चरम पर था। फैंस पर उनका जादू सिर चढ़कर बोलता था, खासकर लड़कियां उनकी दीवानी थीं। ऐसे में सुचित्रा नाम की एक फैन मोहनलाल की फिल्में देखकर उनकी दीवानी हो गई थी।

काफी मशक्कत के बाद वो मोहनलाल से मिल पाईं। शुरुआत में मोहनलाल उन्हें एक आम फैन की तरह ट्रीट करते थे, लेकिन दो-चार मुलाकातों के बाद वो भी सुचित्रा को लेकर सीरियस हो गए।

सुचित्रा उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन परिवार से डरती थीं। एक दिन सुचित्रा की चाची ने मोहनलाल के पिता से मुलाकात करके इनकी शादी के बारे में बात की। दोनों के परिवारों को इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वे चाहते थे कि शादी कुंडली मिलाने के बाद हो। दोनों का कुंडली मिलान हुआ, लेकिन इनकी कुंडली नहीं मिली और परिवारवालों ने रिश्ता तोड़ दिया।

मोहनलाल तो रिश्ते को भुलाकर आगे बढ़ गए, लेकिन सुचित्रा नहीं मानीं। वो दो साल तक मोहनलाल का इंतजार करती रहीं और एक दिन ऐसा आया जब मोहनलाल ने उनसे बिना कुंडली मिलाए शादी करने की हामी भर दी। 28 अप्रैल 1988 को शादी के बाद ये दो बच्चों के पेरेंट्स बने जिनमें एक बेटा और एक बेटी हैं।

स्टंट के लिए सीखा था जादू, रिस्क के चलते कैंसिल हुआ शो

मोहनलाल अपने करियर में रिस्क लेने से नहीं घबराए और हमेशा एक्सपेरिमेंट करने पर भी जोर दिया। यही वजह है कि 2008 में उन्होंने जादू भी सीखा था। ऐसा उन्होंने एक स्टंट परफॉर्म करने के लिए किया था जिसका नाम बर्निंग इल्यूजन था। इसके लिए मोहनलाल ने बाकायदा जादूगर गोपीनाथ मुथुकड़ से 18 महीने की ट्रेनिंग ली थी। हालांकि ये स्टंट बेहद खतरनाक होने के कारण कैंसिल कर दिया गया था।

ये स्टंट मोहनलाल केरल पुलिस और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करने वाले थे। इस स्टंट में मोहनलाल को हथकड़ी लगाकर और जंजीरों में जकड़कर, एक बक्से में बंद करके आग के गोले में फेंका जाना था। रिस्क को देखते हुए मोहनलाल के फैंस और शुभचिंतकों ने स्टंट का विरोध किया और अंततः इसे कैंसिल कर दिया गया।

एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी आजमाया हाथ

मोहनलाल का फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा रेस्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी है। इसके साथ ही वो फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मैक्सलैब सिनेमा और एंटरटेनमेंट के मालिक भी हैं। उन्होंने त्रिवेन्द्रम में ‘विस्मया मैक्स’ नाम से फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो भी शुरू किया है।

दुबई के बुर्ज खलीफा में है घर

मोहनलाल लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। उनके पास ऊटी में घर होने के साथ ही दुबई के बुर्ज खलीफा में भी एक फ्लैट है। उनका घर इस बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है। इतना ही नहीं, दुबई में इनकी रेस्तरां की ‘मोहनलाल टेस्टबड्स’ नाम की चेन भी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ तकरीबन 376 करोड़ रुपए है। मोहनलाल के पास 7.5 करोड़ रुपए की 6 लग्जरी कारें हैं। इनमें मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *