Mohammed Shami; Vijay Hazare Trophy 2024 Bengal Squad Players List | शमी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में: सुदीप घरामी टीम के कप्तान; 21 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। वहीं, शमी के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी। सुदीप कुमार घरामी बंगाल टीम कप्तानी करेंगे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कप्तानी की थी। बंगाल अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ करेगी।

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच में 11 विकेट लिए शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप क दौरान चोटिल हो गए थे, उसके करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने वापसी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। इस मैच के बाद यहां उम्मीद थी कि शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच में 11 विकेट लिए थे।

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच में 11 विकेट लिए थे।

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच में 11 विकेट लिए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

WPL मिनी ऑक्शन आज बेंगलुरु में:5 टीमों में 19 स्लॉट खाली; स्नेह राणा और इंग्लिश बल्लेबाज हीथर नाइट पर होंगी नजरें

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन आज यानी 15 दिसंबर को होगा। 124 खिलाड़ियों पर बोली दोपहर 3 बजे से बेंगलुरु में शुरू होगी। ऑक्शन लिस्ट में 95 भारतीय और 29 इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं।WPL की 5 टीमों में 19 प्लेयर्स की जगह खाली है, इनमें 14 भारतीय और 5 विदेशी प्लेयर्स खरीदी जाएंगी। एसोसिएट देशों की 3 प्लेयर्स को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। नीलामी के लिए उपलब्ध प्लेयर्स में 33 खिलाड़ी कैप्ड हैं, जिनमें 12 भारतीय, 21 विदेशी हैं। जबकि बाकी 91 अनकैप्ड प्लेयर्स में 83 भारतीय और 8 विदेशी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *