बिल्डिंग को सील करते नगर परिषद के कर्मचारी
मोहाली में नगर परिषद ने 6 इमारतों को सील कर दिया। जीरकपुर नगर परिषद ने वीआईपी रोड पर नक्शा पास कराए बिना बनाए गए PG के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध 6 इमारतों को सील कर दिया। यह कार्रवाई ईओ अशोक पथरिया के नेतृत्व में की गई। प्रशासन ने इस कदम के तहत अब तक
.
ईओ अशोक पथरिया ने बताया कि जमीन मालिक ने मकान का नक्शा पास करवाया था, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए मकानों के स्थान पर कई मंजिला इमारतें खड़ी कर दीं। इन इमारतों में एक दर्जन से अधिक कमरे बनाकर PG (पेइंग गेस्ट) की गतिविधियां शुरू कर दी गईं। नोटिस जारी होने के बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की।
ढाई मंजिल का नक्शा पास, बनाया कई मंजिला इमारत प्रशासन के अनुसार, जिन इमारतों को सील किया गया, उनके लिए अढ़ाई मंजिल का नक्शा पास कराया गया था। लेकिन जमीन मालिक ने इस अनुमति का दुरुपयोग करते हुए वहां अवैध निर्माण कर लिया। कार्रवाई के दौरान एएमई सुखविंदर सिंह, इंस्पेक्टर शिवानी बंसल और अतिक्रमण विंग की टीम मौजूद रही।
छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने फोटोग्राफी कर सारा रिकॉर्ड अपने साथ ले लिया। जिन इमारतों को सील किया गया, वे डीपीएस स्कूल से जुड़ने वाली सड़क पर स्थित हैं।
भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई नगर परिषद ने बताया कि शहर में कई लोग नक्शा पास करवाकर रिहायशी निर्माण की अनुमति लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें व्यवसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करते हैं। ईओ अशोक पथरिया ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
विधायक ने प्रशंसा की हलका डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, “जीरकपुर शहर को भू-माफिया ने लंबे समय से लूटा है। इस सख्त कार्रवाई से भविष्य में भू-माफिया सबक लेंगे और अवैध गतिविधियों से बाज आएंगे।”