एयरोसिटी एरिया में लोग जलभराव के बाद दिक्कत उठा रहे है। सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।
पंजाब की मिनी कैपिटल के नाम से प्रसिद्ध वीआईपी शहर मोहाली में रविवार सुबह हुई तेज बारिश से फेज-11 और एयरपोर्ट से सटे एयरोसिटी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है। ऐसी दिक्कत ज़ीरकपुर के कुछ एरिया में भी आई। लोगों का कीमती सामान बारिश की वजह से खराब ह
.
मौके पर फायर ब्रिगेड व नगर निगम की टीमें पहुंचीं। इसके बाद पानी को निकालने के प्रयास किए गए। लोगों का कहना है कि हर साल यह समस्या आती है। प्रशासन को इस दिक्कत से निपटने के लिए पक्के इंतजाम करने होंगे। हालांकि, पुरानी सरकारें इस क्षेत्र को दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर बसाने के दावे करती रही हैं।

सड़कों पर जलभराव होने से कई जगह लोगों की कारे खराब हो गई

फेज-11 एरिया में लोगों के घरों में हुआ जलभराव।

लोग अपने घरों में भरा हुआ पानी निकालते हुए।
पंप लगाकर पानी निकालने के किए प्रयास
चंडीगढ़ से एयरपोर्ट रोड की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे बसे सेक्टर में यह जलभराव की दिक्कत आई। बारिश सुबह जल्दी ही शुरू हो गई थी। ऐसे में जब लोग नींद में थे, तब उनके घरों में जलभराव हो गया। पानी अधिक होने से लोगों की गाड़ियां सड़कों में बंद हो गईं। इसके बाद पंप लगाकर पानी को निकालने की कोशिश की गई,
लेकिन हालात काफी खराब थे। कई नामचीन लोग भी इस वजह से परेशानी में आए। इसी तरह की दिक्कत एयरोसिटी में थी। जगदीप सिंह निवासी एयरोसिटी ने बताया कि हमने सिंगापुर व दुबई के सपने देखकर यहां घर बनाया था। लेकिन दस साल से हालत में कोई सुधार नहीं है। गमाडा लाेगों के साथ धक्का कर रहा है।
घरों का कीमती सामान हुआ खराब लोगों ने बताया कि सीवरेज की गंदगी उनके घरों में पहुंच गई है। सारा सामान खराब हो गया है। प्रशासन को इस समस्या के स्थायी हल की तरफ ध्यान देना चाहिए। जिन भी इलाकों में यह समस्या है, वहां पर उचित कदम उठाए जाने चाहिए। दूसरी तरफ, ज़ीरकपुर एरिया में वाहन चालकों को दिक्कत उठानी पड़ी