ATM से पैसे निकालते जालसाजों की तस्वीर
मोहाली जिला के नयागांव में बढ़ते अपराधों ने लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। हाल ही में हुई ठगी की घटना में सीनियर सिटीजन रामचंद्र सिंह के एटीएम कार्ड को बदलकर ठगों ने 40,000 रुपए नकद निकाले और 43,000 रुपए की शॉपिंग कर डाली।
.
रामचंद्र सिंह एसबीआई एटीएम, करोरा, नयागांव में पैसे निकालने गए। एटीएम के अंदर दो युवक खड़े थे, जो उन्हें देखकर बाहर निकल गए। जब रामचंद्र ने एटीएम कार्ड डालकर कोड डाला, तो पैसे नहीं निकले। तभी वही दोनों युवक अंदर आए और मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल लिया।
रामचंद्र को ठगी का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने और शॉपिंग के मैसेज आने लगे। उन्होंने तुरंत कार्ड ब्लॉक करवाया, लेकिन तब तक ठग 83,000 रुपये उड़ा चुके थे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/29/8e189275-db86-4465-a75d-ee594f6d5631_1735467462822.jpg)
पुलिस में शिकायत, लेकिन ठग पकड़ से बाहर रामचंद्र ने नयागांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने एसबीआई एटीएम के सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू की, जिसमें ठग पैसे निकालते दिखे। हालांकि, अभी तक पुलिस ठगों को पकड़ने में नाकाम रही है।
सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने की गश्त बढ़ाने की मांग सीनियर सिटीजन सोसाइटी, नयागांव के महासचिव परस राम, चेयरमैन सतनाम सिंह और अन्य सदस्यों ने जिला मोहाली पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि नयागांव इलाके में पीसीआर गश्त बढ़ाई जाए, ताकि अपराधों पर लगाम लग सके।