Mohali TDI City under construction showroom lintel collapsed; one dead | अब मोहाली में इमारत का लेंटर गिरा: एक व्यक्ति की गई जान, आठ लोग कर हे थे काम, जेबीसी की मदद से निकाला – Punjab News


मोहाली के सेक्टर-118 में शोरूम का लेंटर गिरा।

पंजाब के मोहाली में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन शोरूम की दूसरी मंजिल का लेंटर गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान जसविदंर सिंह (41) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच

.

जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला

जानकारी के मुताबिक मोहाली में टीडीआई सिटी सेक्टर-118 में शोरूम बन रहे थे। यहां पर फर्स्ट फ्लोर से दूसरे फ्लोर का लेंटर डाला जा रहा था। साइट पर लोग व मिस्त्री समेत आठ लोग काम कर रहे थे। तभी अचानक लेंटर गिर गया। साइट पर दहशत मच गई। कुछ लोग मलबे में दब गए। इसके बाद जेसीबी की मदद से लोगों को निकाला गया। जहां डॉक्टरों ने जसविंदर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकियों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्‌टी मिल गई।

ट्राइसिटी में तीसरा बड़ा हादसा

ट्राइसिटी में इस तरह इमारत गिरने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 21 दिसंबर को मोहाली के सोहाना में एक इमारत गिरी थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसमें अंबाला का रहने वाला अभिषेक व हिमाचल की रहने वाली एक युवती शामिल थी। इसके बाद से 6 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में 50 साल पुरानी मल्टी स्टोरी इमारत गिर गई थी। हालांकि इमारत को पहले ही अनसेफ घोषित किया हुआ था। इमारत पूरी तरह खाली करवाई गई थी। साथ ही इमारत गिरने े समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *