Mohali six year old girl died hit three wheeler update | थ्री व्हीलर ने छह साल की बच्ची को रौंदा: मोहाली की है घटना, घर के बाहर हुआ हादसा, अस्पताल में हुई मौत – Mohali News

थ्री व्हीलर की चपेट में छह साल की बच्ची की मौत

मोहाली के सेक्टर-69 में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां छह साल की बच्ची को एक थ्री व्हीलर ने रोंद दिया। गंभीर हालत में बच्ची को एक निजी अस्तपाल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतका की पहचान छह साल की अराध्या शर्मा के रूप

.

हादसे के बाद बच्ची को उठाते वहां पर खड़े लोग

हादसे के बाद बच्ची को उठाते वहां पर खड़े लोग

बच्ची को बेसुध देखकर उसका भाई लोगों से पूछा वह क्यों नहीं बोल रही है।

बच्ची को बेसुध देखकर उसका भाई लोगों से पूछा वह क्यों नहीं बोल रही है।

बच्ची की मांग व अन लोग बच्ची को उठाकर लेकर जाते हुए।

बच्ची की मांग व अन लोग बच्ची को उठाकर लेकर जाते हुए।

स्कूल से वापस आ रही थी

घटना सेक्टर-69 की है। छह साल की अराध्या अपने भाई के साथ स्कूल से वापस आ रही थी। वह अपने घर के बाहर पार्क से सड़क पार कर रही थी। जबकि उसके भाई और अन्य परिवारिक मेंबर पीछे थे। इसी बीच तेज रफ्तार थ्री व्हीलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद थ्री व्हीलर चालक बड़ी तेजी से वहां से निकल गया। इसके बाद वहां लोग इकट्‌ठे हो गए। घायल लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वह फिलहाल कुछ दिनों से मोहाली में रह रहा था। मृतका के पिता आर्मी में तैनात है।

भाई के सामने गई जान

जब यह हादसा हुआ उस समय मृतका का भाई भी साथ था। थ्री व्हीलर के टायर लगने से बेसुध हो गई थी । वह सड़क पर गिर गई थी। साथ ही भाई दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा। उसने बहन को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। फिर वह पूछने लगा कि उसकी बहन को क्या हो गया। इसी बीच उसकी मां भी मौके पर पहुंची। लोग भी इकट्‌ठे हो गए। इसके बाद लड़की को अस्पताल लेकर गए है। वहीं, इलाके के लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में वाहनों की स्पीड कम होनी चाहिए। साथ ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए। ताकि इस प्रकार की घटनाएं न हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *