मोहाली में प्रस्तुति देते गिप्पी ग्रेवाल
मोहाली के सेक्टर 88 में आयोजित दस दिवसीय सरस मेले का समापन पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। गिप्पी के मधुर गायन और लोकगीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, जिसमें उनके प्रसिद्ध गीत फुलकारी, अंग्रेजी बीट और न
.
सरस मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हस्तनिर्मित सामानों के प्रति गहरी रुचि दिखाई। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए कारीगरों के स्टॉल्स पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में बीन जोगी, नर्तक, नगाड़ा, कठपुतली नृत्य और कच्ची घोड़ी जैसे पारंपरिक कला प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रस्तुत असम का बिहू, राजस्थान का कालबेलिया, उत्तर प्रदेश का मयूर नृत्य, हरियाणा और पंजाब के लोक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रस्तुति देते गिप्पी ग्रेवाल
सरस मेले की नोडल अधिकारी, अतिरिक्त उपायुक्त सोनम चौधरी ने कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए ट्राइसिटी के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कारीगरों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निवासियों का धन्यवाद किया और बताया कि विभिन्न राज्यों से आए कारीगरों को अच्छा रिस्पांस मिला है।
कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक
सरस मेले में प्रस्तुति देते गिप्पी ग्रेवाल
हास्य कलाकारों ने किया प्रदर्शन
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए मोहाली प्रशासन और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, पंजाब की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोहाली का यह पहला सरस मेला एक नया इतिहास रचने में सफल रहा है, जिसमें देशभर के कारीगरों, कलाकारों, गायकों और हास्य कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
मेले में 300 से अधिक कारीगरों और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे। थीम आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता भी बढ़ाई गई, जिसमें स्कूल और कॉलेज के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।